scriptMaharashtra Election: शरद पवार गुट ने जारी की 45 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, अजित पवार के सामने पोते को उतारा | Sharad Pawar NCP released first list of 45 candidates ajit pawar vs yugendra pawar in baramati | Patrika News
मुंबई

Maharashtra Election: शरद पवार गुट ने जारी की 45 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, अजित पवार के सामने पोते को उतारा

NCP Candidate List : शरद पवार की एनसीपी ने बारामती से युगेंद्र पवार को उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार गुट) और शिवसेना (उद्धव गुट) ने 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है।

मुंबईOct 24, 2024 / 07:19 pm

Dinesh Dubey

Sharad Pawar Ajit Pawar NCP
Sharad Pawar NCP First List : महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए एनसीपी (शरद पवार गुट) ने गुरुवार को अपने 45 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। लंबे वक्त से राज्य में महाविकास अघाडी (एमवीए) के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय नहीं हो पा रहा था। लेकिन बुधवार को वरिष्ठ नेता शरद पवार की अगुवाई में हुई बैठक में महाविकास आघाडी के बीच आखिरकार सहमति बन गई।
आज शाम पुणे में एनसीपी (एसपी) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने प्रेस कांफ्रेंस की और एनसीपी (शरद पवार) की पहली सूची की घोषणा की। उन्होंने कहा कि दूसरी सूची भी अगले दो दिनों में जारी की जाएगी। एनसीपी की पहली सूची में 45 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है।

यह भी पढ़ें

Maharashtra Election: NCP की 38 उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित, बारामती से लड़ेंगे अजित पवार, नवाब मलिक का नाम नहीं

शरद पवार नीत एनसीपी गुट ने अपनी पहली लिस्ट में इस्लामपुर से जयंत पाटिल, काटोल से अनिल देशमुख, घनसावंगी से राजेश टोपे, कराड उत्तर से बालासाहेब पाटिल को चुनावी मैदान में उतारा गया है। वहीँ, जितेंद्र आव्हाड को मुंब्रा कलवा निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया गया है। अमरावती से युगेंद्र पवार को को टिकट दिया गया है। 32 वर्षीय युगेंद्र पवार का सामना उनके चाचा अजित पवार से होगा।

जानें किस प्रत्याशी को कहां से मिला टिकट?

इस्लामपुर- जयंत पाटिल

काटोल- अनिल देशमुख

घनसावंगी- राजेश टोपे

कराड उत्तर- बालासाहेब पाटील

कलवा मुंब्रा- जितेंद्र आव्हाड

बारामती- युगेंद्र पवार

कोरेगाव- शशिकांत शिंदे
वसमत- जयप्रकाश दांडेगावकर

जलगाव ग्रामीण- गुलाबराव देवकर

इंदापुर- हर्षवर्धन पाटील

राहुरी- प्राजक्त तनपुरे

शिरुर- अशोकराव पवार

शिराला- मानसिंगराव नाइक

विक्रमगड- सुनील भुसारा

कर्जत जामखेड- रोहित पवार

अहमदपुर- विनायकराव पाटील
सिंदखेडराजा- राजेंद्र शिंगने

उदगीर- सुधाकर भालेराव

भोकरदन- चंद्रकांत दानवे

तुमसर- चरण वाघमारे

किनवट- प्रदीप नाईक

जिंतुर- विजय भांबळे

केज- पृथ्वीराज साठे

बेलापुर- संदीप नाईक

वडगाव शेरी- बापूसाहेब पठारे
जामनेर- दिलीप खोडपे

मुक्ताईनगर- रोहिनी खडसे

मूर्तिजापुर- सम्राट डोंगरदिवे

तिरोडा- रविकांत बोपछे

अहेरी- भाग्यश्री अत्राम

बदनापूर- बबलू चौधरी

मुरबाड- सुभाष पवार

घाटकोपर पूर्व- राखी जाधव

आंबेगाव- देवदत्त निकम
कोपरगाव- संदीप वर्पे

शेवगाव- प्रताप ढाकने

पारनेर- राणी लंके

आष्टी- मेहबूब शेख

करमाला- नारायण पाटील

सोलापुर शहर उत्तर – महेश कोठे

चिपलुन- प्रशांत यादव

कागल- समरजीत घाटगे
तासगाव कवठेमहाकाल- रोहित आर आर पाटील

हडपसर- प्रशांत जगताप

कौन है युगेंद्र पवार?

अमेरिका में बोस्टन स्थित नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी से ‘बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन’ में ग्रेजुएट 32 वर्षीय युगेंद्र महाराष्ट्र के कद्दावर नेता शरद पवार के पोते हैं। वह अजित पवार के भाई श्रीनिवास पवार के बेटे हैं। शरद पवार द्वारा स्थापित शैक्षणिक संस्थान विद्या प्रतिष्ठान के युगेंद्र कोषाध्यक्ष हैं।
युगेंद्र पवार परिवार के मुखिया व एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार के करीबी माने जाते है। वह अपने दादा शरद पवार के संरक्षण में अपने लिए राजनीतिक जमीन तैयार कर रहे हैं। इसकी झलक सितंबर में बारामती में स्वाभिमान यात्रा के शुभारंभ में देखने को मिली।
पिछले लोकसभा चुनावों के दौरान युगेंद्र ने शरद पवार की बेटी व सांसद सुप्रिया सुले के लिए प्रचार किया, जबकि उनके पिता ने शरद पवार को छोड़कर अन्य एनसीपी नेताओं के साथ महायुति सरकार में शामिल होने के लिए अजित की आलोचना की थी।
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होने हैं। वहीं, चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। राज्य में महायुति गठबंधन की सरकार है, जिसके मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे हैं, जबकि डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार हैं। इस बार महायुति का सीधा मुकाबला कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार) और शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के एमवीए गठबंधन से है।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra Election: शरद पवार गुट ने जारी की 45 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, अजित पवार के सामने पोते को उतारा

ट्रेंडिंग वीडियो