मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अभिनेता शाहरुख खान को कथित तौर पर धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। बीएनएस की धारा 308(4), 351(3)(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि रायपुर में रहने वाले आरोपी फैजान खान के नंबर से यह कॉल किया गया था। आरोपी ने अभिनेता से फिरौती की मांग की। मुंबई पुलिस की टीम फैजान को पकड़ने के लिए रायपुर गई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, 5 नवंबर को शाहरुख खान के बंगले ‘मन्नत’ में अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था। संदिग्ध ने 50 लाख की फिरौती मांगी और पैसे नहीं देने पर शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी भी दी।
मंदिर में माफी मांगो या 5 करोड़ दो, नहीं तो… सलमान खान को फिर मिली लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी!
मुंबई पुलिस की एक टीम रायपुर पहुंच चुकी है। हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है की फैजान खान ने ही शाहरुख खान के बंगले में फोन किया था या नहीं। सूत्रों का कहना है कि फैजान खान ने दावा किया कि उसका मोबाइल फोन कुछ दिन पहले कहीं खो गया था और उसने इसकी शिकायत 2 नवंबर को रायपुर पुलिस में भी की थी। फिलहाल दोनों राज्यों की पुलिस मामले की जांच कर रही है और अधिक जानकारी का इंतजार है।
कुछ दिन पहले ही बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली। धमकी देने वाले शख्स ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में नोएडा से 20 वर्षीय मोहम्मद तैय्यब अली को गिरफ्तार किया गया था।