scriptSchool Holiday: जुलाई में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल? 5 दिन की छुट्टी चाहिए तो ऐसे करें प्लान | School Holidays in July 2024 in Maharashtra check list 5 days holiday plan | Patrika News
मुंबई

School Holiday: जुलाई में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल? 5 दिन की छुट्टी चाहिए तो ऐसे करें प्लान

School Holidays in July in Maharashtra: क्या आपको भी छुट्टियों का इंतजार? तो आइए जानते हैं जुलाई महीने में स्कूलों में कितनी छुट्टियां होने वाली हैं और कैसे बना सकते हैं 5 दिन का हॉलिडे प्लान…

मुंबईJul 03, 2024 / 05:39 pm

Dinesh Dubey

School Holidays in July
School Holidays List: महाराष्ट्र में हर साल अप्रैल से जून तक स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां होती हैं। हालांकि, गर्मी की छुट्टियां कब का खत्म हो चुकी हैं और स्कूल शुरू हो चुके हैं। विभिन्न स्कूलों में पढने वाले कई छात्रों का समय भी बदल गया है। इन सबके बीच, छात्र अपने परिवार और दोस्तों के साथ अधिक समय बिताने के लिए स्कूल की छुट्टियों का इंतजार करते हैं।
वीकेंड के बाद से शुरू हुए जुलाई महीने में कुछ खास छुट्टियां (July 2024 Govt Holidays) नहीं है। हालांकि जुलाई महीने में साप्ताहिक अवकाश के अलावा कुछ और दिन स्कूल-कॉलेजों में छुट्टियां रहेंगी। तो आइए जानते हैं जुलाई महीने में स्कूल और कॉलेज में कितने दिनों की छुट्टियां होंगी।
जून महीने के पहले दो हफ़्तों में प्रदेश के सारे स्कूल खुल जाते हैं। जब स्कूल शुरू होते हैं तो राज्य में मॉनसूनी बारिश भी शुरू हो जाती है। बारिश के चलते छात्रों की सुरक्षा के लिए कुछ स्थानों पर स्कूलों में छुट्टियां घोषित की जाती हैं। जुलाई महीने में ऐसी कुछ छुट्टियां होने की उम्मीद हैं।

किस दिन होगा हॉलिडे?

जुलाई महीने में प्रदेशभर में कुल 5 दिन स्कूल बंद रहेंगे। प्रत्येक स्कूल में छुट्टियां स्कूल प्रबंधन द्वारा तय की जाती हैं। जुलाई माह में कुल चार दिन साप्ताहिक अवकाश यानी रविवार की छुट्टी होगी। कुछ स्कूलों में हर शनिवार और रविवार को तो कुछ में तो रविवार के साथ-साथ दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी दी जाती है। लेकिन जुलाई महीने में चार रविवार और 17 जुलाई को मुहर्रम की छुट्टी होने के चलते स्कूलों का बंद रहना तय है।
7 जुलाई को पहला रविवार होने के कारण स्कूल बंद रहेंगे। 13 जुलाई को इस महीने का पहला शनिवार होगा। फिर 14 जुलाई को दूसरा रविवार होने के कारण स्कूल बंद रहेंगे। जबकि 17 जुलाई को मुहर्रम के मौके पर स्कूलों में छुट्टी रहेगी। 21 जुलाई को तीसरा रविवार होने के कारण स्कूल बंद रहेंगे। 27 जुलाई को चौथा शनिवार है. 28 जुलाई को चौथा रविवार होने के कारण स्कूल बंद रहेंगे।

ऐसे बना सकते हैं 5 दिन का हॉलिडे प्लान

कई माता-पिता अपने बच्चों के साथ समय बिताने के लिए लंबे वीकेंड की तलाश में हैं। अगर आप जुलाई के लंबे वीकेंड (जुलाई सरकारी छुट्टी 2024) के दौरान घूमने का प्लान बना रहे हैं तो रुक जाईये, क्योंकि इस महीने कोई लंबा वीकेंड नहीं है। रविवार और एक त्योहार की छुट्टी के अलावा कोई अतिरिक्त छुट्टी नहीं मिलेगी। हालांकि अगर आप 15-16 जुलाई को छुट्टी लेते हैं तो आपको 13 जुलाई से 17 जुलाई तक पांच दिन की लंबी छुट्टी जरुर मिल सकती है।

Hindi News / Mumbai / School Holiday: जुलाई में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल? 5 दिन की छुट्टी चाहिए तो ऐसे करें प्लान

ट्रेंडिंग वीडियो