scriptरतन टाटा के निधन के 3 दिन बाद उनके चहेते ‘गोवा’ की हो गई मौत… पुलिस ने बताया सच | Ratan Tata beloved pet dog goa is alive says Mumbai police officer | Patrika News
मुंबई

रतन टाटा के निधन के 3 दिन बाद उनके चहेते ‘गोवा’ की हो गई मौत… पुलिस ने बताया सच

Ratan Tata Pet Dog GOA : भारत के सबसे बड़े समूह टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा का पिछले हफ्ते निधन हो गया। क्या रतन टाटा के निधन के बाद उनके चहेते डॉग ‘गोवा’ ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है? जानें…

मुंबईOct 16, 2024 / 12:47 pm

Dinesh Dubey

Ratan Tata GOA Dog
पद्म विभूषण से सम्मानित टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा का 9 अक्टूबर को 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया। परोपकारी बिजनेस टाइकून को जानवरों और खासकर कुत्तों के प्रति गहरा लगाव था। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर इन दिनों दिवंगत उद्योगपति रतन टाटा के चहेते कुत्ते ‘गोवा’ को लेकर अफवाहें फ़ैल रही हैं।
व्हाट्सएप ग्रुप में ‘गोवा’ की तस्वीर के साथ एक मैसेज भेजा जा रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि ‘रतन टाटा के निधन के तीन दिन बाद उनके पालतू कुत्ते गोवा की भी मौत हो गई है। हालांकि मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने इसका खंडन किया है।
मुंबई पुलिस के इंस्पेक्टर सुधीर कुडालकर ने गोवा की मौत की खबर को झूठा बताया है। उन्होंने बताया कि रतन टाटा के करीबी दोस्त शांतनु नायडू ने गोवा के ठीक होने की जानकारी दी है। कुडालकर ने लोगों से अपील की है कि कोई पोस्ट शेयर करने से पहले कृपया उसके तथ्य का सत्यापन जरुर करें।
यह भी पढ़ें-भीड़ के बीच रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने आया उनका ‘गोवा’, भावुक कर देगा ये वीडियो

रतन टाटा को करीब से जानने वालों का कहना है कि ‘गोवा’ दिवंगत उद्योगपति का सबसे खास और करीबी पालतू कुत्ता रहा है। उन्होंने उसे 11 साल पहले गोवा की सड़कों से एडॉप्ट किया था, इसलिए उसका नाम ‘गोवा’ ही रख दिया। वह टाटा समूह के हेड ऑफिस बॉम्बे हाउस में ही रहता है।

Hindi News / Mumbai / रतन टाटा के निधन के 3 दिन बाद उनके चहेते ‘गोवा’ की हो गई मौत… पुलिस ने बताया सच

ट्रेंडिंग वीडियो