स्कूल में सफाई कर्मचारी है आरोपी
यह मामला मानखुर्द के ट्रांबे स्थित मुंबई के प्रतिष्ठित भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बीएआरसी) स्कूल से सामने आया है जहां पर नर्सरी में पढ़ने वाली तीन वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार किया गया। ट्रांबे पुलिस ने इस मामले में स्कूल के सफाई कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम नीलेश निवृति गायकवाड़ (30 ) है। आरोपी नीलेश बीएआरसी स्कूल क्रमांक 2 में साफ़ सफाई का काम करता है।
स्कूल ने किया किसी भी तरह की घटना होने से इंकार
एक नवंबर की दोपहर घटना के बाद बच्ची ने घर पहुंच कर अपनी मां को सब बताया, जिसके बाद लड़की की मां ने तुरंत स्कूल के प्रिंसिपल से संपर्क किया, लेकिन स्कूल ने घटना से ही कथित तौर पर साफ इनकार कर दिया। इसके अगले दिन लड़की की मां ने ट्रांबे पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। जानकारी के मुताबिक जिस जगह घटना को अंजाम दिया गया, वहां किसी भी तरह का सीसीटीवी कैमरा नहीं है। इस संदर्भ में स्कूल में संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली।