राज ठाकरे को दिखाया आईना…
मनसे चीफ राज ठाकरे के बयान पर RPI (A) प्रमुख रामदास अठावले ने कहा, “…उन्हें बयान देने का अधिकार है लेकिन उन्होंने मेरे बारे में जिस तरह का बयान दिया है वो ठीक नहीं है… राज ठाकरे हमारे अच्छे मित्र हैं। उन्होंने मनसे की महाराष्ट्र में बहुत अच्छी पकड़ बनाई है हालांकि मनसे को सीटें जीतने में उतनी सफलता नहीं मिली है…गरीबों की भलाई के लिए सत्ता में जाना जरुरी है। महाराष्ट्र की राजनीति ऐसी रही है कि जिसे मैंने सपोर्ट किया वह सत्ता में आया है। उसके बदले मुझे मंत्री पद मिला है।“ ‘मैं मंत्री बना हूं क्योंकि…’
उन्होंने आगे कहा, “जब मैं कांग्रेस के साथ था तब भी मुझे मंत्री पद मिला था और जब मैं कांग्रेस-एनसीपी के साथ था तो उन्होंने सरकार बनायीं थी और जब मैंने बीजेपी-शिवसेना के साथ गठबंधन किया था तो 2014 में वह भी राज्य की सत्ता में आये थे। मेरी ताकत भले ही छोटी है लेकिन किसे चुनना है और समर्थन देना है, इतनी ताकत मैं रखता हूं। राज ठाकरे का ये बयान ठीक नहीं था हालांकि अगर उन्होंने ऐसा बयान दिया है तो इससे मुझे कोई नाराजगी नहीं है…मैं मंत्री बना हूं और मैं जमीन से जुड़ा नेता हूँ.. मैं दलित तांत्रिक आंदोलन से काम करता आया हूं…मेरा गांव-गांव, झुग्गी-झोपड़ी से संबंध है, मैं किसी बड़े घर से ताल्लुक नहीं रखता हूँ, मेरी मां खेतों में काम करती थी और जब मैं बहुत छोटा था तो पिता गुजर गए थे… मैं शिक्षा के लिए मुंबई आया था… गरीबों को पक्का मकान मिले, रोजगार मिले, मराठा समाज को आरक्षण मिले, ऐसे कई मुद्दों पर मैंने संघर्ष किया है… मैं उनके (राज ठाकरे) बयान को बहुत गंभीरता से नहीं लेना चाहता हूं।”
बता दें कि रामदास अठावले की पार्टी आरपीआई (ए) महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन का हिस्सा है, जिसमें बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) भी शामिल है। इसके अलावा आरपीआई केंद्र में एनडीए का भी हिस्सा है। वहीँ, बीजेपी मुंबई की माहिम विधानसभा सीट से पहली बार चुनाव (Maharashtra Assembly Election 2024) लड़ रहे राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे का समर्थन कर रही है। हालांकि मनसे राज्य में अकेले चुनाव लड़ रही है। मनसे ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी का समर्थन किया था।