scriptBuldhana: फेल करने की धमकी देकर छात्रों से लैब में किया गंदा काम, मिलिट्री स्कूल का टीचर बर्खास्त, FIR दर्ज | Rajiv Gandhi Military School Teacher dismissed for unnatural act with students booked under POCSO Act in Buldhana | Patrika News
मुंबई

Buldhana: फेल करने की धमकी देकर छात्रों से लैब में किया गंदा काम, मिलिट्री स्कूल का टीचर बर्खास्त, FIR दर्ज

Rajiv Gandhi Military School: आरोपी शिक्षक धर्मेंद्र उत्तमराव हिवाले फरार है। मामले की जांच एपीआई जयसिंह पाटिल द्वारा की जा रही है। खास बात यह है कि कुछ साल पहले भी आरोपी शिक्षक ने स्कूल में ऐसी की हरकत की थी।

मुंबईFeb 28, 2023 / 09:03 pm

Dinesh Dubey

Gang Rape in Meerut : कहीं प्रधान पति ने किया सामूहिक दुष्कर्म तो कहीं अगवा कर लूटी अस्मत, मेरठ में बढ़ी गैंगरेप वारदात

Gang Rape in Meerut : कहीं प्रधान पति ने किया सामूहिक दुष्कर्म तो कहीं अगवा कर लूटी अस्मत, मेरठ में बढ़ी गैंगरेप वारदात

Maharashtra Buldhana News: महाराष्ट्र के बुलढाणा तालुक के कोलवड शिवार इलाके में स्थित राजीव गांधी मिलिट्री स्कूल के दो छात्रों का कथित तौर पर साइंस के टीचर ने यौन उत्पीड़न किया। इस वारदात से सनसनी फैल गई है। इस मामले में आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि आरोपी अभी फरार है और उसे दबोचने के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गई है।
जानकारी के मुताबिक, राजीव गांधी मिलिट्री स्कूल की लैब में दसवीं कक्षा के दो नाबालिग छात्रों के साथ 26 फरवरी की रात 12 बजे शिक्षक ने घिनौनी हरकत की गई। आरोपी शिक्षक का नाम धर्मेंद्र उत्तमराव हिवाले है। दोनों पीड़ित छात्र हॉस्टल में रहते है। खबर है कि स्कूल प्रशासन ने आरोपी शिक्षक को बर्खास्त कर दिया है।
यह भी पढ़ें

Mumbai: मुकेश अंबानी, अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र का घर उड़ा देंगे, 25 आतंकी पहुंचे… अज्ञात कॉल से मचा हड़कंप

पीड़ित छात्रों की तहरीर पर 26 फरवरी की रात बुलढाणा शहर थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 15 वर्षीय नाबालिग पीड़ित छात्र ने अपनी शिकायत में कहा कि स्कूल में विज्ञान (साइंस) विषय पढ़ाने वाले आरोपी शिक्षक धर्मेंद्र उसे और एक अन्य छात्र को स्कूल की साइंस लैब में ले गया और 18 से 22 फरवरी के बीच उनके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया।
बुलढाणा सिटी इंस्पेक्टर प्रह्लाद कटकर ने बताया कि दो नाबालिग छात्रों ने अपने एक शिक्षक के खिलाफ अनैसर्गिक कृत्य की शिकायत दर्ज कराई है। हमने शिक्षक धर्मेंद्र उत्तम हिवाले के खिलाफ पॉस्को एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी की तलाश जारी है।
पीड़ित छात्र ने शिकायत में कहा है कि शिक्षक ने इस घटना के बारे में किसी को बताने पर उसे प्रैक्टिकल एग्जाम में फेल करने और जान से मारने की धमकी भी दी थी। पीड़ित ने घटना की जानकारी प्रिंसिपल और अपने परिजनों को दी। जिसके बाद पीड़ित छात्रों ने प्रिंसिपल व अन्य शिक्षकों के साथ 26 फरवरी की रात बुलढाणा शहर थाने में जाकर शिकायत दर्ज करायी।
आरोपी शिक्षक धर्मेंद्र उत्तमराव हिवाले फरार है। मामले की जांच एपीआई जयसिंह पाटिल द्वारा की जा रही है। खास बात यह है कि कुछ साल पहले भी आरोपी शिक्षक ने स्कूल में ऐसी की हरकत की थी। तब स्कूल प्रबंधन ने कड़ी कार्रवाई करने की बजाय उससे माफीनामा लिखवाया था।

Hindi News / Mumbai / Buldhana: फेल करने की धमकी देकर छात्रों से लैब में किया गंदा काम, मिलिट्री स्कूल का टीचर बर्खास्त, FIR दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो