मनपा के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 15 जुलाई तक बुखार के 3563 मामले, स्वाइन फ्लू के 1902, डेंगू के 22, लेप्टो के 60, मलेरिया के 337, गैस्ट्रों के 822, टायफाइड के 71, हेप्टाइटिस ए और ई के 58 और कालरा के 3 मामले पाए गए हैं। बरसात को शुरू हुए अभी तक मात्र डेढ़ महीने ही हुए हैं।