script‘शरद पवार के हेलीकॉप्टर में घूमते थे दाऊद के गुर्गे’, BJP के बड़े नेता का सनसनीखेज दावा | Dawood Ibrahim henchmen used Sharad Pawar helicopter says BJP leader Vinod tawde | Patrika News
मुंबई

‘शरद पवार के हेलीकॉप्टर में घूमते थे दाऊद के गुर्गे’, BJP के बड़े नेता का सनसनीखेज दावा

Sharad Pawar : बीजेपी नेता ने कहा, एक मुख्यमंत्री का दाऊद के गुर्गों को अपने हेलीकॉप्टर में घूमना के बजाय सोहराबुद्दीन जैसे आतंकी के एनकाउंटर मामले में तड़ीपार होना देशभक्ति की निशानी के तौर पर देखा जाएगा।

मुंबईJan 15, 2025 / 11:05 pm

Dinesh Dubey

Vinod Tawde on Sharad Pawar : केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने तीन दिन पहले शिरडी में पार्टी कार्यकारिणी की बैठक में एनसीपी के संस्थापक शरद पवार पर तीखा हमला बोला था। इसके बाद शरद पवार ने अमित शाह को तड़ीपार करने का जिक्र करते हुए उन पर कटाक्ष किया। अब शरद पवार पर पलटवार करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे ने सनसनीखेज दावा किया है।
बीजेपी नेता विनोद तावडे ने वीडियो जारी कर कहा, राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता शरद पवार की अमित शाह पर टिप्पणी बेहद अशोभनीय है। देश जानता है कि आपके समय में मुंबई को दाऊद इब्राहिम जैसे डॉन चला रहे थे और आपके हेलीकॉप्टर में उनके गुर्गे घूमते थे। जिस मामले (तड़ीपार) में आप टिप्पणी कर रहे हैं उसमें सुप्रीम कोर्ट ने अमित शाह को निर्दोष पाया है, लेकिन आपकी टिप्पणी से लगता है कि शायद आपको सुप्रीम कोर्ट पर भी भरोसा नहीं रहा है!
पूर्व केंद्रीय मंत्री पवार पर हमला बोलते हुए तावडे ने कहा, एक मुख्यमंत्री का दाऊद के गुर्गों को अपने हेलीकॉप्टर में घूमना के बजाय सोहराबुद्दीन जैसे लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी के एनकाउंटर मामले में तड़ीपार होना देशभक्ति की निशानी के तौर पर देखा जाएगा।
वरिष्ठ नेता शरद पवार ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा था, पहले देश में अलग-अलग पार्टियां सत्ता में थीं, लेकिन राजनीतिक दल के नेताओं के बीच सामंजस्य था। जैसे वाजपेयी और आडवाणी थे वे निपुण थे, कर्त्तव्यनिष्ठ थे। उनमें कोई भी तड़ीपार नहीं था।
शाह की आलोचना पर बोलते हुए पवार ने कहा कि उनकी आलोचना से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। वह ऐसे इंसान भी नहीं है, जिससे मुझे फर्क पड़े। उनका वह लेवल नहीं है।

यह भी पढ़ें

अमित शाह पर भड़के शरद पवार, बोले- अनपढ़ लोगों को पता नहीं…

गौर हो कि सुप्रीम कोर्ट ने अमित शाह को सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले में 2010 में दो साल के लिए राज्य से बाहर किया था। बाद में उन्हें 2014 में इस मामले में बरी कर दिया गया था। उस समय शाह गुजरात के गृह मंत्री थे।
बता दें कि शिरडी में गृहमंत्री अमित शाह ने बीजेपी के हजारों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारीओं को संबोधित करते हुए शरद पवार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था, 1978 से शरद पवार ने जो विश्वासघात की राजनीति शुरू की थी, महाराष्ट्र की विजय ने उसको 20 फीट जमीन के अंदर दफनाने का काम किया है। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, महाराष्ट्र की जनता ने बता दिया कि अजित पवार की एनसीपी ही असली एनसीपी है। धोखा और विश्वासघात की राजनीति शुरू करने वाले पवार को राज्य की जनता ने घर बैठा दिया है।

Hindi News / Mumbai / ‘शरद पवार के हेलीकॉप्टर में घूमते थे दाऊद के गुर्गे’, BJP के बड़े नेता का सनसनीखेज दावा

ट्रेंडिंग वीडियो