जानकारी के मुताबिक, ठाणे जिले शाहपुर में मुंबई-नासिक हाईवे पर सुबह करीब चार बजे एक कंटेनर, एक ट्रक और एक निजी बस सहित पांच वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 15 लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि घायलों का शाहपुर उपजिला अस्पताल और निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। कई पीड़ितों की हालत गंभीर होने के चलते मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक यह भीषण हादसा हाईवे पर शाहपुर के गोठेघर के पास हुआ। दुर्घटना का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि बताया जा रहा है कि एक ट्रक को पीछे से आ रही चार गाड़ियों ने टक्कर मार दी।
जैसे ही स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी मिली, उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बचाव कार्य शुरू किया। इस हादसे में पांच गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। घायलों के बयान दर्ज कर मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।