scriptमुंबई-नासिक हाईवे पर बड़ा हादसा, कई गाड़ियां टकराईं, 3 की मौत, 15 घायल | Mumbai Nashik highway big accident several vehicles collide 3 died on spot 15 injured | Patrika News
मुंबई

मुंबई-नासिक हाईवे पर बड़ा हादसा, कई गाड़ियां टकराईं, 3 की मौत, 15 घायल

Big Accident in Maharashtra: मुंबई-नासिक हाईवे पर कंटेनर ट्रक और निजी बस सहित पांच वाहनों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई।

मुंबईJan 16, 2025 / 12:46 am

Dinesh Dubey

Mumbai-Nashik highway Accident: महाराष्ट्र में मुंबई-नासिक महामार्ग पर बुधवार को कम से कम पांच वाहनों के टकराने से भयानक हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। उनमें से आठ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, ठाणे जिले शाहपुर में मुंबई-नासिक हाईवे पर सुबह करीब चार बजे एक कंटेनर, एक ट्रक और एक निजी बस सहित पांच वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 15 लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि घायलों का शाहपुर उपजिला अस्पताल और निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। कई पीड़ितों की हालत गंभीर होने के चलते मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें

घर बुलाया, पार्टी की और फिर…पत्नी से रेप करने वाले दोस्त को पति ने दी दर्दनाक मौत!

मिली जानकारी के मुताबिक यह भीषण हादसा हाईवे पर शाहपुर के गोठेघर के पास हुआ। दुर्घटना का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि बताया जा रहा है कि एक ट्रक को पीछे से आ रही चार गाड़ियों ने टक्कर मार दी।
जैसे ही स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी मिली, उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बचाव कार्य शुरू किया। इस हादसे में पांच गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। घायलों के बयान दर्ज कर मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।   

Hindi News / Mumbai / मुंबई-नासिक हाईवे पर बड़ा हादसा, कई गाड़ियां टकराईं, 3 की मौत, 15 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो