यह पूरा वाकिया एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसमें दिख रहा है कि बस का ड्राइवर हालात से घबराये बिना साहस दिखाता है और बड़ी दुर्घटना टल जाती है। यह घटना पुणे के भोर के चौपाटी परिसर में हुई। बस छात्रों को वरंधघाट के रास्ते रायगढ़ किले की यात्रा के लिए ले जा रही थी। घटना के समय बस में कुल 34 छात्र सवार थे।
स्थानीय लोगों के अनुसार, प्राइवेट क्लास के छात्रों को मोरगांव में घुमाने ले जा रही बस का ब्रेक अचानक फेल हो गया। इसकी जानकारी जैसे ही बस के डाइवर को हुई वह चलती बस से कूद गया और सड़क पर लोगों को सतर्क करते हुए पहिए के नीचे पत्थर फेंकने लगा। जिससे बस रुक गई। चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। ये सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
बताया जा रहा है कि बस निजी क्लासेस के 34 विद्यार्थियों को लेकर मोरगांव से मांढरदेवीचे दर्शन के लिए जा रही थी, लेकर भोर चौपाटी के पास बस की ब्रेक एयर पाइप फट गई। जैसे ही बस चालक को पता चला कि ब्रेक फेल हो गया हैं, उसने तुरंत कदम उठाया। वह चलती बस से कूद गया और बस के पहिए के नीचे पत्थर फेंक कर बस को रोक दिया। इस दौरान कुछ राहगीर भी ड्राइवर की मदद के लिए दौड़े। इस वजह से बस में सवार सभी छात्र सुरक्षित बच गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची।