मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर चलती बस बनी आग का गोला, ऐसे टला बड़ा हादसा, देखें वीडियो
क्या है आरएफडी प्रोजेक्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल मार्च महीने में इस परियोजना की आधारशिला रखी थी। इस परियोजना के तहत मुला नदी के 22.2 किलोमीटर, मुथा नदी के 10.4 किलोमीटर और मुला-मुथा नदी के 11.8 किलोमीटर तट समेत कुल 44 किलोमीटर के हिस्से का कायाकल्प किया जायेगा।
इस वजह से हो रहा विरोध
पर्यावरण प्रेमियों ने पुणे नगर निगम (पीएमसी) पर इस परियोजना के नाम पर बंड गार्डन के करीब नदी किनारे की प्राकृतिक हरियाली को नष्ट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि नदी किनारे के किलोमीटर तक फैले कुछ दुर्लभ और पुराने पेड़ों सहित हजारों पेड़ों को काटा जा रहा है।
पीएमसी ने दी सफाई
हालांकि पुणे नगर निगम ने आरोपों को ख़ारिज करते हुए कहा कि जिन पेड़ों को काटा जा रहा है, उनमे कोई पुराना और दुर्लभ पेड़ नहीं है। नदी के कायाकल्प के लिए कुछ पेड़ों को काटना आवश्यक है और उनके स्थान पर 65 हजार से ज्यादा नए पेड़ लगाए जाएंगे।
शहर में बनेगी हरित पट्टी- PMC
पीएमसी के पर्यावरण अधिकारी मंगेश दिघे ने कहा कि इस परियोजना का उद्देश्य नदी के दोनों किनारों को बाढ़ से बचाना है। साथ ही शहर के बीचों बीच एक हरित पट्टी बनाने के लिए पेड़ लगाए जाएंगे।