Sugar Factory Explosion: महाराष्ट्र के जालना जिले के परतुर तालुका में बागेश्वरी शुगर फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट की खबर मिल रही है। इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और दो अन्य घायल हो गए। घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है। इस घटना से इलाके में सनसनी मच गई है।
अधिकारियों ने बताया कि परतूर स्थित बागेश्वरी चीनी मिल में गुरुवार दोपहर में सल्फर टैंक में विस्फोट हो गया। तब मिल चालू थी और कई कर्मचारी काम कर रहे थे। सल्फर टैंक में विस्फोट से सिंदखेडराजा निवासी अशोक तेजराव देशमुख (56) और परतूर निवासी अप्पासाहेब शंकर पारखे (42) की मौके पर ही मौत हो गई।