scriptमहाराष्ट्र: जालना में चीनी फैक्ट्री का सल्फर टैंक फटा, 2 की मौत, एक गंभीर | Two killed as sulphur tank explodes at sugar factory in Jalna Maharashtra | Patrika News
मुंबई

महाराष्ट्र: जालना में चीनी फैक्ट्री का सल्फर टैंक फटा, 2 की मौत, एक गंभीर

Maharashtra Factory Explosion : पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है।

मुंबईDec 27, 2024 / 01:13 pm

Dinesh Dubey

Jalna factory explosion
Sugar Factory Explosion : महाराष्ट्र के जालना जिले के परतुर तालुका में बागेश्वरी शुगर फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट की खबर मिल रही है। इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और दो अन्य घायल हो गए। घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है। इस घटना से इलाके में सनसनी मच गई है।
अधिकारियों ने बताया कि परतूर स्थित बागेश्वरी चीनी मिल में गुरुवार दोपहर में सल्फर टैंक में विस्फोट हो गया। तब मिल चालू थी और कई कर्मचारी काम कर रहे थे। सल्फर टैंक में विस्फोट से सिंदखेडराजा निवासी अशोक तेजराव देशमुख (56) और परतूर निवासी अप्पासाहेब शंकर पारखे (42) की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

जाको राखे साइयां मार सके न कोय… बच्चे के ऊपर से गुजरी कार, हुआ ऐसा चमत्कार बच गई जान (VIDEO)

परतूर पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।

Hindi News / Mumbai / महाराष्ट्र: जालना में चीनी फैक्ट्री का सल्फर टैंक फटा, 2 की मौत, एक गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो