scriptकहीं आप तो नहीं करते यह गलती? मुंबई की महिला ने गंवाए 64 हजार रुपये, जानें पूरा मामला | Mumbai woman tweets train ticket details on IRCTC loses Rs 64000 | Patrika News
मुंबई

कहीं आप तो नहीं करते यह गलती? मुंबई की महिला ने गंवाए 64 हजार रुपये, जानें पूरा मामला

IRCTC Online Fraud: पीड़िता एमएन मीणा (MN Meena) ने 14 जनवरी को गुजरात (Gujarat) के भुज (Bhuj) जाने के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट (irctc.co.in) पर तीन टिकट बुक किए थे। हालांकि, सीटें लगभग बुक हो चुकी थीं, इसलिए मीणा को आरएसी सीटें मिली थी।

मुंबईJan 05, 2023 / 01:56 pm

Dinesh Dubey

RAILWAY----CORONA PROTOCOL से बढ़ाया रेल किराया, ढाई साल बाद भी कम नहीं किया

RAILWAY—-CORONA PROTOCOL से बढ़ाया रेल किराया, ढाई साल बाद भी कम नहीं किया

Mumbai Online Fraud: मुंबई से ऑनलाइन फ्रॉड का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां विले पार्ले (Vile Parle) की एक महिला से कथित तौर पर 64,000 रुपये की ठगी की गई। बताया जा रहा है कि महिला के साथ ठगी तब हुई, जब उसने आईआरसीटीसी के ट्विटर हैंडल (IRCTC Twitter Handle) पर ट्वीट कर अपने आरएसी (RAC) टिकट के बारे में पूछताछ की।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, महिला ने आईआरसीटीसी को ट्वीट कर अपने सीट रिजर्वेशन की जानकारी मांगी थी, उसके कुछ देर बाद ही एक शख्स का उसे कॉल आया। उसने कथित तौर पर खुद को आईआरसीटीसी (IRCTC) से होने का दावा किया और अलग-अलग बहाना बताकर महिला के बैंक खाते से पैसे ट्रांसफर करवाए।
यह भी पढ़ें

कुत्ते, बिल्लियां इंसान नहीं हैं… बॉम्बे हाईकोर्ट ने रद्द की स्विगी डिलीवरी बॉय पर दर्ज FIR, पुलिस को फटकारा

पुलिस के अनुसार, पीड़िता एमएन मीणा (MN Meena) ने 14 जनवरी को गुजरात (Gujarat) के भुज (Bhuj) जाने के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट (irctc.co.in) पर तीन टिकट बुक किए थे। हालांकि, सीटें लगभग बुक हो चुकी थीं, इसलिए मीणा को आरएसी सीटें मिली। यात्रा से पहले यह पता करने के लिए कि टिकट कन्फर्म हुआ है या नहीं, मीणा ने आईआरसीटीसी को ट्रेन टिकट और मोबाइल नंबर के साथ ट्वीट किया। कुछ समय में उसे एक व्यक्ति का फोन आया जिसने खुद को आईआरसीटीसी का कस्टमर सपोर्ट कर्मचारी बताया। आरोपी ने कथित तौर पर महिला से उसका आरएसी टिकट कन्फर्म करने का दावा किया।
फिर उसने फोन पर एक लिंक भेजा और मीणा को डिटेल्स भरने और 2 रुपये का भुगतान करने के लिए कहा। ठग को रेलवे कर्मचारी समझकर महिला ने भी उसके द्वारा बताये गए निर्देशों का पालन किया। इसके बाद महिला को बैंक खाते से 64,011 रुपये निकाले जाने का मैसेज आया।
मीणा के जब ठगी का अहसास हुआ तो उसने लोकल पुलिस स्टेशन से संपर्क किया, फिर विले पार्ले पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिला के खाते से पांच फर्जी लेनदेन किए गए हैं। उन्होंने कहा, “साइबर अपराधी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को ट्रेस करते रहते हैं और ऐसे मामलों की तलाश करते हैं। वें उन लोगों को टारगेट करते है, जो अपनी डिटेल्स पीड़िता की तरह ऑनलाइन पोस्ट कर देते हैं। इन डिटेल्स का इस्तेमाल करके आरोपी भोले-भाले लोगों को फोन करते हैं और उन्हें ठगते हैं।”
https://youtu.be/YdvGNPvWC2s

Hindi News / Mumbai / कहीं आप तो नहीं करते यह गलती? मुंबई की महिला ने गंवाए 64 हजार रुपये, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो