scriptKrrish 4: ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म ‘कृष-4’ में बनेगी इस एक्ट्रेस के साथ जोड़ी, इस वीडियो से मिला हिंट | Krrish 4 Latest Update Hrithik Roshan Fans wants to cast this actress in his upcoming movie  | Patrika News
बॉलीवुड

Krrish 4: ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म ‘कृष-4’ में बनेगी इस एक्ट्रेस के साथ जोड़ी, इस वीडियो से मिला हिंट

Krrish 4: ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म ‘कृष-4’ का लेटेस्ट अपडेट सामने आया है। इसकी एक्ट्रेस फाइनल हो गई है। आइए जानते हैं कौन है वो।

मुंबईDec 18, 2024 / 12:44 pm

Jaiprakash Gupta

Krrish 4 Latest Update Hrithik Roshan Fans wants to cast this actress in his upcoming movie 
Krrish 4 Latest Update: ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कृष-3’ (Krrish 3) को 2013 में आई दर्शकों के दिलों में बस गई। उसके बाद से ही फैंस इसके सीक्वल यानी ‘कृष-4’ का इंतजार कर रहे हैं। अब इस मूवी से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट सामने आई है।
एक वीडियो से हिंट मिला है कि इस बार ऋतिक के साथ किसकी जोड़ी बनने वाली है। फिल्म के हीरो तो ऋतिक ही हैं मगर अब हिरोइन का भी पता चल गया है। 

यह भी पढ़ें

कैंसर से लड़ रही Hina Khan ने बताया अपना ट्रॉमा, लेटेस्ट पोस्ट में उड़ेल दिया सारा दर्द

Krrish 4 Latest Update

कृष-4 का लेटेस्ट अपडेट

दरअसल, ऋतिक रोशन के पिता और फिल्ममेकर राकेश रोशन ने ‘कृष-4’ के बारे में एक इंटरव्यू में बातें की। इसमें उन्होंने बताया था कि वो इसकी अनाउंसमेंट जनवरी 2025 में करेंगे। वहीं दूसरी तरफ एक एक्ट्रेस का भी वीडियो वायरल है। इसमें वो भी अपनी नई फिल्म की अनाउंसमेंट अगले साल जनवरी में करने वाली है, ये कहती दिख रही हैं।
यह भी पढ़ें

Krrish 4: राकेश रोशन ने दी ‘कृष-4’ की लेटेस्ट अपडेट, बता डाला ऋतिक की मूवी का बजट

कृष-4 में इस एक्ट्रेस के साथ बन सकती है ऋतिक की जोड़ी

ये एक्ट्रेस कोई और नहीं स्त्री-2 एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर हैं। रेडिट पर उनका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में जब श्रद्धा से पूछा गया कि उनकी अगली फिल्म कब आ रही है। तो उन्होंने कहा कि वो अगले साल जनवरी में अपनी अपकमिंग फिल्म के बारे में बताएंगी। 
Krrish 4 Latest Update
यह भी पढ़ें

Krrish 4 की रिलीज से पहले ऋतिक रोशन की देखें ये 5 फिल्में, OTT प्लेटफॉर्म पर हैं मौजूद

इतना ही नहीं श्रद्धा कपूर को हाल-फिलहाल में फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया। ऐसे में फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि श्रद्धा कृष 4 की ही बात कर रही थीं और वो इसकी हीरोइन हैं। 
यह भी पढ़ें

War 2 के सेट से लीक हो गई ऋतिक रोशन की फोटो, जूनियर एनटीआर से इस लुक में करेंगे एक्शन

कृष-4 रिलीज डेट


हालांकि, इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है, लेकिन ये सही हुआ तो कंगना रनौत, प्रियंका चोपड़ा के बाद श्रद्धा कपूर की जोड़ी ऋतिक के साथ कृष फ्रेंचाइजी में दिखाई देगी। ऐसी खबरें हैं कि ‘कृष-4’ को अगले साल दिवाली के मौके पर रिलीज किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक मूवी से जुड़ी स्टारकास्ट, कहानी और रिलीज डेट को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। ऋतिक रोशन ‘वॉर-2’ की शूटिंग के बाद कृष 4 की शूटिंग शुरू करेंगे। 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Krrish 4: ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म ‘कृष-4’ में बनेगी इस एक्ट्रेस के साथ जोड़ी, इस वीडियो से मिला हिंट

ट्रेंडिंग वीडियो