Winter Outfits: व्हाइट और लेवेंडर
अगर आप सर्दियों में कूल और फ्रेश लुक चाहती हैं तो व्हाइट और लेवेंडर (White and lavender) का कॉम्बिनेशन बेहतरीन रहेगा। ये कलर न केवल ठंड में गर्मी का एहसास देते हैं, बल्कि बेहद स्टाइलिश भी लगते हैं। आप लैवेंडर स्वेटशर्ट के साथ व्हाइट ट्राउजर या स्कर्ट पहन सकती हैं। इसे और अच्छा बनाने के लिए आप इसके साथ स्नीकर्स या लॉन्ग बूट्स भी पेयर कर सकती हैं। ऑफिस हो या पार्टी आप हर जगह इस कलर कॉम्बिनेशन के कपड़ों को स्टाइल कर सकती हैं।
ग्रे और ब्लैक
सर्दियों केमौसम में ग्रे और ब्लैक (Gray And Black) का कॉम्बिनेशन हमेशा से ही क्लासिक और टाइमलेस रहा है। सर्दी के मौसम में यह कलर बेहद आरामदायक और प्रैक्टिकल होते हैं। आप ब्लैक टर्टलनेक स्वेटर को ग्रे चेकर्ड कोट और नीचे ग्रे या ब्लैक पैंट्स के साथ पहन सकती हैं। आप इस ड्रेस को और बेहतर बनाने के लिए अच्छे बूट्स के साथ इसे कैरी कर सकती हैं। आप इस कलर कॉम्बिनेशन को कैजुअल या फॉर्मल इवेंट में पहनकर सबसे कूल और स्टाइलिश दिख सकती हैं। यह भी पढ़ें: सर्दियों की शादी में चाहती है नहीं लगे ठंड तो जान लें ये ब्राइडल हैक्स ब्राउन और बेज
सर्दियों में ब्राउन और बेज
(Brown And Beige) का कॉम्बिनेशन काफी ट्रेंडी होता है। आप इस कलर कॉम्बिनेशन ड्रेस को ब्राउन लेदर जैकेट, बेज ट्राउजर्स या स्कर्ट के साथ पेयर कर सकती हैं। इस लुक के साथ चॉकलेट ब्राउन बूट्स या शूज बेहद अच्छे लगेंगे। आप इसे किसी कैजुअल डे आउटिंग या वीकेंड लंच के लिए चुन सकती हैं। सर्दियों में यह ड्रेस आपको भीड़ से अलग और परफेक्ट बना सकता हैं।
यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर की तरह सर्दियों में दिखें कूल और स्टाइलिश, इन विंटर कैप्स को करें कैरी ब्लू और व्हाइट
ब्लू और व्हाइट
(Blue And White) का कॉम्बिनेशन सर्दियों में सबसे अधिक ट्रैंड में हैं। आप नवी ब्लू कोट को व्हाइट स्वेटर और डेनिम जीन्स के साथ पहन सकती हैं। आप इसे और ट्रेंडी लुक देने के लिए व्हाइट स्नीकर्स या बूट्स के साथ कैरी कर सकती हैं। यह कॉम्बिनेशन आपके लुक को एनर्जेटिक और फ्रेश बना सकता है। सर्दियों में यह कलर कॉम्बिनेशन आपको किसी फंक्शन या पार्टी में कूल बना सकता हैं।
ऑलिव ग्रीन और डार्क ब्राउन
ऑलिव ग्रीन और डार्क ब्राउन (Olive Green And Dark Brown) का कॉम्बिनेशन सर्दियों के मौसम में रिच और वॉर्म लुक देता है। आप ऑलिव ग्रीन जैकेट को डार्क ब्राउन स्वेटर और चॉकलेट ब्राउन बूट्स के साथ पेयर कर सकती हैं। अगर आप इसे थोड़ा और स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो कैजुअल स्नीकर्स भी इस लुक के साथ कैरी करें। यह कलर कॉम्बिनेशन से आप अपने किसी भी पार्टी में चार चांद लगा सकते हैं। यह भी पढ़ें: बिना शॉल स्वेटर कैसे लगें करिश्मा जैसी ग्लैमरस, जानें सर्दी के खास आउटफिट टिप्स रेड और ब्लैक
रेड और ब्लैक
(Red And Black) का कॉम्बिनेशन हमेशा से सर्दियों में हिट रहा है। गर्माहट के साथ कूल का फ्लेवर इस कलर कॉम्बिनेशन में आपको मिल सकता हैं। आप रेड स्वेटर को ब्लैक कोट और ब्लैक जीन्स के साथ पेयर करें। इसके साथ आप रेड स्कार्फ या बैग से अपने लुक को कंप्लीट कर सकती है। सर्दी में होने वाले किसी भी पार्टी फंक्शन के लिए यह कलर कॉम्बिनेशन आपके लिए सही रहेगा।