scriptOTT पर इस हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डोज, एक्शन -थ्रिलर और रोमांटिक फिल्में बना देंगी दिन, जानें डिटेल… | OTT release this week Exciting movies and shows coming know detailed | Patrika News
बॉलीवुड

OTT पर इस हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डोज, एक्शन -थ्रिलर और रोमांटिक फिल्में बना देंगी दिन, जानें डिटेल…

OTT लवर्स के लिए बिग न्यूज है। इस हफ्ते आपके मनोरंजन का अनुभव बदलने वाला है। एक्शन-रोमांटिक से लेकर थ्रिलर फिल्में रिलीज होने वाली हैं। आइए नीचे एक एक करके जानते हैं…

मुंबईDec 18, 2024 / 12:34 pm

Vikash Singh

OTT Release News: आज के दौर में फिल्में और शोज सिर्फ थिएटर तक सीमित नहीं रहे। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दर्शकों को हर हफ्ते मनोरंजन का नया डोज मिलता है। इस हफ्ते भी कई दिलचस्प फिल्में और शोज रिलीज होने के लिए तैयार हैं। इनमें कॉमेडी, थ्रिलर, रोमांस और डॉक्यूमेंट्री जैसे सभी जॉनर्स शामिल हैं। आइए जानते हैं कि इस हफ्ते कौन-कौन से शोज और फिल्में आपके वीकेंड को खास बनाएंगी।
OTT Release

‘मूनवॉक’: कॉमेडी और रोमांस का जबरदस्त तड़का

‘मूनवॉक’ एक मजेदार वेब सीरीज है जो दो चोरों, तारिक पांडे और मैडी कपूर की कहानी पेश करती है। ये दोनों एक ही लड़की को अपना दिल दे बैठते हैं और उसे इंप्रेस करने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। सीरीज की कहानी दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर देगी। यह सीरीज 20 दिसंबर से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी।

‘पानी’: एक भावनात्मक कहानी

इस साल अक्टूबर में रिलीज हुई मलयालम फिल्म ‘पानी’ को क्रिटिक्स ने बेहद सराहा। यह एक शादीशुदा जोड़े की दिल को छू लेने वाली कहानी है। जोजु जॉर्ज के निर्देशन में बनी इस फिल्म को अब ओटीटी दर्शकों के लिए Sony LIV पर 20 दिसंबर से उपलब्ध कराया जाएगा।

CID 2: लौट आया बचपन का फेवरेट शो

90 के दशक का लोकप्रिय शो CID एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहा है। ‘CID 2’ हर शनिवार और रविवार को Sony TV और Sony LIV ऐप पर प्रसारित होगा। यह शो 21 दिसंबर से शुरू होगा और दर्शकों को एक बार फिर अपने क्लासिक अंदाज से रोमांचित करेगा।

यो यो हनी सिंह की जिंदगी पर्दे पर

ऑस्कर विजेता निर्माता गुनीत मोंगा इस बार यो यो हनी सिंह की विवादित जिंदगी को डॉक्यूमेंट्री के रूप में लेकर आ रही हैं। यो यो हनी सिंह ने भारत में रैप कल्चर को एक नई पहचान दी थी। उनकी यह डॉक्यूमेंट्री नेटफ्लिक्स पर 20 दिसंबर से स्ट्रीम होगी।

‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’: लड़कियों की दुनिया की झलक

बोर्डिंग स्कूल पर आधारित वेब सीरीज ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ में लड़कियों के जीवन और उनकी चुनौतियों को दिखाया गया है। यह वेब सीरीज आज, यानी 18 दिसंबर से प्राइम वीडियो पर उपलब्ध होगी।

‘ट्विस्टर’: क्लासिक फिल्म का सीक्वल

1996 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘ट्विस्टर’ का बहुप्रतीक्षित सीक्वल ‘ट्विस्टर्स’ आज 18 दिसंबर को जियो सिनेमा पर रिलीज हो रहा है। यह फिल्म एक बार फिर दर्शकों को अपने एक्शन और थ्रिल से बांधने का वादा करती है।

मनोरंजन के लिए तैयार रहें

इस हफ्ते के ओटीटी रिलीज़ की लिस्ट हर जॉनर के दर्शकों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। चाहे आप हंसी-ठिठोली पसंद करें या फिर गंभीर और रोमांचक कहानियां, हर किसी के लिए कुछ खास है। तो अपनी पॉपकॉर्न तैयार करें और इन शोज और फिल्मों का आनंद लें।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / OTT पर इस हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डोज, एक्शन -थ्रिलर और रोमांटिक फिल्में बना देंगी दिन, जानें डिटेल…

ट्रेंडिंग वीडियो