scriptBhiwandi स्कूल की 5वीं मंजिल से कूदी छात्रा, मौत | mumbai thane bhiwandi student sucide school | Patrika News
मुंबई

Bhiwandi स्कूल की 5वीं मंजिल से कूदी छात्रा, मौत

स्कूल की 5वीं मंजिल से कूदी छात्रा, मौत
खुदकुशी! तिमाही परीक्षा देने के बाद चढ़ी छत पर10वीं कक्षा में पढ़ती थी 15 साल की मुबाशिरा
 

मुंबईAug 22, 2019 / 02:30 am

Nagmani Pandey

Bhiwandi स्कूल की 5वीं मंजिल से कूदी छात्रा, मौत

Bhiwandi स्कूल की 5वीं मंजिल से कूदी छात्रा, मौत

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
भिवंडी. सलामतपुरा स्थित अंसारी साफिया गल्र्स उर्दू हाईस्कूल में 10वीं की छात्रा मुबाशिरा बानो नूरुद्दीन शेख (15) तिमाही परीक्षा देकर सुबह लगभग 10 बजे स्कूल की पांचवी मंजिल पर चढ़ गई, जहां से उसने नीचे छलंाग लगा दी। उपचार के लिए मुबाशिरा को फौरन वंजारपट्टी नाका स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। फिर वहां से उसे इंदिरागांधी मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे मुंबई के सायन अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गई। स्कूल और उसके पिता से बातचीत के बावजूद आत्मह्त्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है।
स्कूल की मुख्याध्यापिका अंसारी हुस्ना अजीजुर्रहमान का कहना है कि हम लोग खुद परेशान हैं कि इसकी क्या वजह हो सकती है। तीन दिन से घरेलू तिमाही परीक्षा चल रही है। उन्होंने मुबाशिरा को औसत दर्जे की सीधी-सादी छात्रा बताते हुए कहा कि इस हादसे के बाद जब उन्होंने स्कूल के सीसीटीवी फुटेज को देखा तो उसमें बच्ची तीसरी मंजिल तक जाती हुई दिख रही है। उसके बाद उसके डाइरेक्ट नीचे गिरने का फुटेज है।
मुबाशिरा के पिता नूरुद्दीन शेख ने बताया कि घर में भी किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं थी और न ही वह किसी बात को लेकर तनाव में दिख रही थी। वह शांत और सीधे स्वभाव की थी। जब हम लोग उसे लेकर मुंबई के लिए निकले तो रास्ते में हालचाल लेने के लिए उसकी कई सहेलियों का फोन आया था। उसमें से एक ने कहा कि जब वह इम्तहान देकर निकली तो उसने कहा था कि पेपर अच्छा नहीं हुआ है।

Hindi News / Mumbai / Bhiwandi स्कूल की 5वीं मंजिल से कूदी छात्रा, मौत

ट्रेंडिंग वीडियो