scriptमुंबई-पुणे में ब्लास्ट की धमकी देने वाला गिरफ्तार, कहा- आर्थिक स्थिती खराब है, पैसे के लिए किया कॉल | Mumbai Pune Blast Threat Call Darvesh Rajbhar arrested from Jaunpur made this disclosure | Patrika News
मुंबई

मुंबई-पुणे में ब्लास्ट की धमकी देने वाला गिरफ्तार, कहा- आर्थिक स्थिती खराब है, पैसे के लिए किया कॉल

Mumbai Crime: आरोपी ने कथित तौर पर दावा किया था कि वह खुद पुणे में बम धमाके को अंजाम देने वाला है। उसने कहा कि बम धमाका करने के लिए उसे दो करोड़ रुपये मिले हैं।

मुंबईJun 23, 2023 / 08:14 pm

Dinesh Dubey

mumbai_police.jpg

यूपी से मुंबई लाया गया बम धमाका करने की धमकी देने वाला आरोपी

Mumbai Pune Blast Threat Call: मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके मुंबई (मुंबई समाचार) और पुणे (पुणे समाचार) में बम विस्फोट करने की धमकी देने वाले आरोपी को उत्तर प्रदेश के जौनपुर (Jaunpur) से गिरफ्तार किया गया है। 22 वर्षीय आरोपी दरवेश शारदा राजभर (Darvesh Rajbhar) उर्फ राहुल को पुलिस गिरफ्तार कर मुंबई लेकर आई है।
मुंबई पुलिस ने दरवेश को आज कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। आरोपी से पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि उसके घर की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। इसलिए उसने तुरंत पैसा पाने के लिए मुंबई पुलिस को धमकीभरा फोन किया था। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी मुंबई में अलग-अलग जगहों पर मजदूरी करता था।
यह भी पढ़ें

मुंबई-पुणे में कल करूंगा बम ब्लास्ट… मुंबई पुलिस को UP के जौनपुर से आया धमकी भरा कॉल

मुंबई पुलिस के मुताबिक, पुलिस कंट्रोल रूम में कल (22 जून) सुबह एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और 24 जून की शाम साढ़े 6 बजे मुंबई के अंधेरी (Andheri) और कुर्ला पश्चिम (Kurla West) इलाके और पुणे को उड़ाने की धमकी दी। फोन करने वाले ने विस्फोट रोकने के बदले दो लाख रुपये की डिमांड की। जांच में फोन करने वाले की पहचान जौनपुर निवासी दरवेश राजभर के रूप में हुई थी। जिसके बाद यूपी पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी ने कथित तौर पर दावा किया था कि वह खुद पुणे में बम धमाके को अंजाम देने वाला है। उसने कहा कि बम धमाका करने के लिए उसे दो करोड़ रुपये मिले हैं। अगर उसे दो लाख रुपये दिए जाते है तो वह अपने लोगों के साथ मलेशिया चला जाएगा। मुंबई की अंबोली पुलिस ने इस संबंध में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 505(1)(बी), 505(2) और 185 के तहत मामला दर्ज किया है।

Hindi News / Mumbai / मुंबई-पुणे में ब्लास्ट की धमकी देने वाला गिरफ्तार, कहा- आर्थिक स्थिती खराब है, पैसे के लिए किया कॉल

ट्रेंडिंग वीडियो