मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को बीती रात एक व्यक्ति का फोन आया। कॉल करने वाले ने पुलिस को 31 दिसंबर को शहर में विस्फोटों की चेतावनी दी। कॉलर ने कथित तौर पर खुद की पहचान उत्तर प्रदेश के अजहर (Azhar) के तौर पर बताई। उसने पुलिस से यह भी कहा कि उसके पास हथियार और आरडीएक्स (RDX) भी हैं।
हालांकि, मुंबई पुलिस की जांच में कॉलर के सारे दावे झूठे साबित हुए। जांच में पता चला है कि मुंबई को उड़ाने की धमकी देने वाला कोई अजहर नहीं बल्कि नरेंद्र कावले (Narendra Kavle) है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने नशे की हालत में पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया था।
पुलिस ने फोन पर बम धमाके की धमकी देने वाले कावले के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी कावले से गहन पूछताछ कर रही है।
माउंट मैरी चर्च को उड़ाने की धमकी
मुंबई के बांद्रा के प्रसिद्ध माउंट मैरी चर्च पर गुरुवार को आतंकी हमले की धमकी मिली. किसी अज्ञात व्यक्ति ने चर्च की वेबसाइट पर फीडबैक फॉर्म में बम धमाका करने का धमकी भरा संदेश पोस्ट किया गया था। मुंबई पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि वेबसाइट पर शाम 7 बजे लश्कर-ए-तैयबा के नाम से बम विस्फोट के हमले का संदेश नजर आया, लेकिन कुछ ही मिनट बाद एक और पोस्ट आया जिसमें भेजने वाले ने माफी मांगी और दावा किया कि मानसिक रूप से अस्थिर एक बच्चे ने यह संदेश भेजा है। हालांकि बांद्रा पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आईपीसी की धारा 505 (2) के तहत केस दर्ज किया है। फ़िलहाल मामले में किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है और जांच चल रही है।