मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटे में शहर और उपनगरों में मध्यम से भारी बारिश के साथ बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। सुबह से ही मुंबई शहर और उपनगरों, ठाणे, रायगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश के चलते मुंबई लोकल ट्रेन थोड़ा विलंब से चल रही है। जबकि कई इलाकों में सड़कों पर पानी भरने से यातायात प्रभावित हुआ।
आईएमडी ने शुक्रवार को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मुंबई, ठाणे, पालघर में मध्यम बारिश और रायगढ़ में जोरदार बारिश की संभावना जताई गई है। आज सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि के दौरान मुंबई के कोलाबा मौसम केंद्र में 78.6 और सांताक्रूज मौसम केंद्र में 65.9 मिलीमीटर बारिश हुई।
पिछले 24 घंटे में पड़ोसी जिलों का ऐसा रहा हाल-
ठाणे जिला उल्हासनगर- 35 मिमी शाहपुर- 15 मिमी ठाणे- 77 मिमी मुरबाड- 20 मिमी भिवंडी- 52 मिमी अंबरनाथ- 38 मिमी कल्याण- 42 मिमी पालघर जिला तलासरी- 47 मिमी विक्रमगढ़- 16 मिमी जवाहर- 25 मिमी वाडा- 14 मिमी पालघर आग्री- 33 मिमी वसई- 42 मिमी रायगढ़ जिला
पनवेल- 76.4 मिमी उरण- 106 मिमी कर्जत- 24.4 मिमी माथेरान – 47.8 मिमी अलीबाग- 10 मिमी मुरुड- 90 मिमी पेन- 45 मिमी रोहा- 71 मिमी सुधागढ़- 64 मिमी
माणगांव- 26 मिमी ताल- 137 मिमी श्रीवर्धन- 114 मिमी महसाला- 143 मिमी गौरतलब हो कि मुंबई में मॉनसून का आगमन सामान्य तौर पर 11 जून को होता है, लेकिन इस साल मॉनसून ने 9 जून को ही दस्तक दे दी। मॉनसून के आगमन के बाद 15 दिन में मामूली बारिश हुई। हालांकि जून के आखिरी में बारिश ने रफ्तार पकड़ी है।