Mumbai News: 2030 तक मुंबई वर्ल्ड के 20 सबसे अमीर शहरों में होगा शामिल, ग्लोबल सिटिजन रिपोर्ट का दावा
हेनली और पार्टनर ने अपने अध्ययन के आधार पर मुंबई को ग्लोबल सिटिजन रिपोर्ट में 25वें नंबर पर रखा है। इस लिस्ट में दुबई 2 रैंक आगे है। अभी मुंबई में 60 हजार 600 लखपति रहते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इस लिस्ट में शामिल होने वाले तीन शहरों में मुंबई के अलावा दुबई और शेन्जेन भी हैं।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई जल्द ही उन तीन शहरों में शुमार होगी है, जो 20 देशों की उस लिस्ट में शामिल होंगे। जहां 2030 तक सबसे अधिक अमीर लोग होंगे। इस बात का दावा फाइनेंसियल इंवेस्टमेंट का सलाह देने वाली लंदन की कंपनी हेनली और पार्टनर ने किया है। यह दावा कंपनी ने तीसरे क्वार्टर (जुलाई-सितंबर) के ग्लोबल सिटिजन रिपोर्ट के आधार पर किया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, इस लिस्ट में शुमार होने वाले तीन शहरों में मुंबई के अलावा दुबई और चीन का शेन्जेन शहर हैं।
इस कंपनी ने अपने स्टडी के आधार पर मुंबई को ग्लोबल सिटिजन रिपोर्ट में 25वां स्थान दिया है। इस मामले में दुबई 2 रैंक मुंबई से आगे है। रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल मुंबई में 60 हजार 600 लखपति, इनके अलावा 243 अरबपति और 30 खरबपति रहते हैं।
बता दें कि कंपनी ने अपनी इस रिपोर्ट में मुंबई के बांबे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसइ) और नेशनल स्टॉक एक्सचेज (एनएसइ) का भी जिक्र किया है। मार्केट कैपिटेल के आधार पर ये दोनों दुनिया के 10 सबसे बड़े शेयर मार्केट में शामिल हैं। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि फाइनेंसियल सर्विसेस, रियल एस्टेट और मीडिया भारत के इस सबसे घनी आबादी वाले शहर में तेजी से बढ़ने वाले क्षेत्र हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, दुबई में करीब 67 हजार 900 लखपति, 202 अरबपति और 13 खरबपति रहते हैं। वहीं चीन के शेन्जेन को इस सूची में 30वें रैंक पर है। शेन्जेन में लगभग 43 हजार 600 लखपति, 135 अरबपति और 17 खरबपति रहते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के सबसे धनी लोगों वाले शहरों की लिस्ट में पहले नंबर पर न्यूयार्क का नाम है। इस लिस्ट के टॉप 10 शहरों में अमेरिका के चार और शहर शामिल हैं। जिसमें से यसैन फ्रांस्सिको बे एरिया तीसरे नंबर पर, लॉस एंजेलिस 6वें नंबर पर, शिकागो 7वें और ह्यूस्टन 8वें नंबर पर हैं। इस लिस्ट में शामिल अमेरिका का 6वां शहर डलॉस फोर्ट है, जो 18 नंबर पर है। इस लिस्ट में टोक्यो दूसरे, लंदन चौथे, सिंगापुर 5वे, बिजिंग 9वें, शंघाई 10वें, सिडनी 11वें, हांगकांग 12वें, फ्रैंकफुर्ट 13वें, टोरोंटो 14वें, ज्यूरिख 15वें, सियोल 16वें, मेलबर्न 17, जेनेवा 19वें और पेरिस 20 नंबर पर है।
Hindi News / Mumbai / Mumbai News: 2030 तक मुंबई वर्ल्ड के 20 सबसे अमीर शहरों में होगा शामिल, ग्लोबल सिटिजन रिपोर्ट का दावा