इस मामले की जांच में जुटी पुलिस ने कहा कि भारतीय दंड संहिता एवं सूचना प्रौद्योगिकी कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की धरपकड़ की कोशिश चल रही है। ठाणे में बिजनेसमैन के साथ हुए फ्रॉड के इस मामले के बाद पुलिस जांच में जुट चुकी है। यह मामला 6-7 नवंबर के बीच की बताई गई है।
बता दें कि वागले एस्टेट पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि कथित हैकिंग छह-सात नवंबर के बीच हुई। व्यवसायी के बैंक अकाउंट से अन्य खातों में नेट बैंकिंग के माध्यम से पैसा भेजा गया। इस संबंध में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया है। गौरतलब है कि, मुंबई में इन दिनों ऑनलाइन ठगी के मामले काफी बढ़ गए हैं।
पूरे देशभर में साइबर फ्रॉड के मामलों में तेज गति से बढ़ोत्तरी हुई है। साइबर फ्रॉड के मामले पहले मेट्रो सिटी में ही सामने आते थे, लेकिन अब शातिरों ने कस्बों और गांवों तक में अपनी दहशत फैला ली है। एक फोन काल या फिर एक मैसेज के माध्यम से शातिर लोगों के मेहनत के पैसों को लेकर उड़ जाते हैं। अब साइबर फ्रॉड शातिराना अंदाज में भोले-भाले लोगों को मोबाइल फोन पर ही लाटरी और इनाम लगने का झांसा देकर हजारों-लाखों रुपये की चपत लगा देते हैं।
ऐसे बचें शातिर ठगों से: मोबाइल नंबर और ई-मेल बैंक के पास इंस्टेंट अलर्ट के लिए रजिस्टर्ड करें।
आनलाइन बैंकिंग के लिए सुरक्षित और भरोसेमंद वेबसाइट्स का ही इस्तेमाल करें।
सार्वजनिक, खुले या फ्री इंटरनेट के माध्यम से आनलाइन बैंकिंग से बचें।
आनलाइन बैंकिंग पासवर्ड व पिन को नियमित अंतराल पर बदलते रहें।
कोई अनजानी काल आती है तो उसे रिसीव ना करें।