scriptMumbai News: बीएमसी की खुली पोल, पूर्व नेता विपक्ष रवि राजा का दावा- सड़कों पर अब भी 25 हजार से अधिक गड्ढे | Mumbai News: BMC open poll, claims former leader of opposition Ravi Raja - more than 25 thousand potholes still on the roads | Patrika News
मुंबई

Mumbai News: बीएमसी की खुली पोल, पूर्व नेता विपक्ष रवि राजा का दावा- सड़कों पर अब भी 25 हजार से अधिक गड्ढे

मुंबई में एक बाद फिर बीएमसी की पोल खुल गयी है। सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए बीएमसी ने नई तकनीक का उपयोग करने का निर्णय लिया है, जबकि अब तक 1000 किमी से अधिक लंबी सड़कों को सीसी किया जा चुका है। अगले 2 साल में बाकी 1200 किमी लंबी सड़कों को सीसी करने की योजना है।

मुंबईAug 24, 2022 / 05:27 pm

Siddharth

bmc.jpg

BMC

महाराष्ट्र के लिए सबसे बड़ा त्योहार माना जाने वाला गणेशोत्सव आने में अब महज चंद दिन ही बचे हैं, लेकिन मुंबईकरों को अभी भी सड़कों के गड्ढों से छुटकारा नहीं मिला है। वहीं, कुछ दिन पहले बीएमसी के उपायुक्त हर्षद काले ने दावा किया था कि 22 अगस्त तक सड़कें गड्ढामुक्त हो जाएंगी और गणपति के आगमन में कोई दिक्कत नहीं होगी। बीएमसी में पूर्व नेता विपक्ष रवि राजा ने बीएमसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सड़कों पर अब भी 25 हजार से ज्यादा गड्ढे हैं। हर साल बीएमसी गणेशोत्सव से पहले मुंबई की सड़कों को गड्ढामुक्त करने का सपना गणेश भक्तों को दिखाती है, लेकिन उत्सव शुरू होने के बाद भी इन गड्ढों को नहीं भरा जाता है।
बीएमसी में पूर्व बीजेपी नेता प्रभाकर शिंदे ने बताया कि बीएमसी के पास सड़कें और गड्ढे देखने का टाइम नहीं है। गड्ढों को लेकर बीएमसी बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। मुंबई में 2055 किलोमीटर लंबी सड़कें हैं। इन सड़कों की मरम्मत करने और गड्ढे भरने के लिए बीएमसी ने 2200 करोड़ रुपए से ज्यादा का प्रावधान किया है।
यह भी पढ़ें

Maharashtra News: लड़कियों के चैलेंज पर स्कार्फ बांध गर्ल्स हॉस्टल में घुसा छात्र, लेकिन फिर चुनौती पड़ी भारी

दूसरी तरफ बीजेपी नेता विनोद मिश्रा ने कहा कि नई तकनीक से गड्ढे भरने के लिए बीएमसी ने 7 करोड़ का टेंडर जारी किया था, जिसमें किसी ठेकेदार ने दिलचस्पी ही नहीं दिखाई है। गड्ढों को भरने के लिए बीएमसी के पास कोई प्लान नहीं है। पहले कोल्ड मिक्स से भरने के लिए सैकड़ों करोड़ खर्च किए गए, लेकिन सफलता नहीं मिली। अब मॉनसून के दौरान नई तकनीक लाने का दिखावा किया जा रहा है, उसके लिए कोई ठेकेदार ही नहीं मिल रहा है।
अब तक कितने गड्ढे भरे गए

– अब तक मुंबई में बीएमसी ने 25,721 गड्ढे भरे हैं।
– इसमें बीएमसी ने 21,541 गड्ढे कोल्ड मिक्स से भरे हैं।
– कॉन्ट्रेक्टर ने 2,872 गड्ढे भरे, जबकि सेंट्रल एजेंसी ने 1,310 गड्ढे भरे हैं।
– मुंबई के भायखला में सबसे ज्यादा 4,147 गड्ढे भरे गए।
– दूसरे नंबर पर कुर्ला में 1,844 गड्ढे भरे गए हैं।
विनोद मिश्रा ने आगे कहा कि यह बीएमसी की बहुत बड़ी असफलता है। इस साल भी बीएमसी की लापरवाही के चलते गणेश भक्तों को गड्ढों में से ही गणपति को अपने घरों तक लाना होगा। इस संबंध में उपायुक्त हर्षद काले से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हुआ।

Hindi News / Mumbai / Mumbai News: बीएमसी की खुली पोल, पूर्व नेता विपक्ष रवि राजा का दावा- सड़कों पर अब भी 25 हजार से अधिक गड्ढे

ट्रेंडिंग वीडियो