महाराष्ट्र में बारिश ने मचाया तांडव, 4 नदियां उफान पर, 2 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, NDRF तैनात
अंबरनाथ-बदलापुर लाइन के बाधित होने के बाद मध्य रेलवे ने कई मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जबकि सोलापुर-मुंबई वंदे भारत समेत कई यात्री ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है। 22160 चेन्नई-सीएसएमटी एक्सप्रेस को बदलापुर में ही रोक दिया गया। जबकि 22226 सोलापुर-सीएसएमटी वंदे भारत एक्सप्रेस, 22731 हैदराबाद-मुंबई सीएसएमटी को कर्जत-पनवेल-दिवा रूट पर डायवर्ट किया गया है।रद्द और डायवर्ट ट्रेनों की पूरी लिस्ट यहां देखें-
भांडुप में 5 साल की बच्ची की मौत
आज सुबह तड़के तीन बजे के करीब मुंबई के भांडुप इलाके (Bhandup House Collapse) में पांच मंजिला इमारत की तीसरी मंजिल के स्लैब का हिस्सा गिरने से पांच वर्षीय बच्ची की जान चली गई। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के मुताबिक, पीड़ित की पहचान तासीन शेख (Tasin Shaikh) के रूप में हुई। घटना के तुरंत बाद उसे एसआरसी अस्पताल (SRC Hospital) ले जाया गया। जहां सुबह 05:24 बजे डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बारिश शुरू होने के बाद हाल के दिनों में शहर में घर गिरने की ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं।