हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें मुंबई के हार्बर लाइन नेटवर्क के शिवडी स्टेशन पर चलती लोकल ट्रेन के बाहर लटकर एक युवक खतरनाक स्टंट करता दिख रहा है।
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मध्य रेलवे (सीआर) की ओर से त्वरित कार्रवाई शुरू की गई। सीआर ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को इस मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जब मामले की जांच शुरू की गई तो बेहद चौंकाने वाला सच सामने आया।
वायरल वीडियो में स्टंट करने वाले की पहचान कर ली गई। जब अधिकारी उसके घर गए तो स्टंटबाज युवक उन्हें बिस्तर पर मिला। दरअसल एक स्टंट के दौरान वह हादसे का शिकार बन गया और विकलांग हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि युवक का वायरल वीडियो इसी साल मार्च महीने का है। अप्रैल में एक और स्टंट करने के दौरान वह लोकल ट्रेन की चपेट में आ गया और उसने अपना एक हाथ और पैर खो दिया।
इस बीच, रेलवे ने ऐसे जोखिम भरे व्यवहार के खिलाफ कड़ी चेतावनी जारी की है। ऐसी हरकतों से अन्य यात्रियों को भी नुकसान पहुंच सकता है। मध्य रेलवे ने एक बयान में कहा कि यात्रियों की सुरक्षा भारतीय रेलवे के लिए सर्वोपरि है और हम सुरक्षित यात्रा माहौल सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय करना जारी रखेंगे।
रेलवे ने ट्रेनों या प्लेटफार्मों पर स्टंट नहीं करने की अपील की है। साथ लोगों से ऐसी किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत 9004410735 या 139 पर देने का अनुरोध किया है।