scriptMumbai Crime: बॉस ने दूसरी नौकरी खोजने को कहा तो कर्मचारी मे किया चाकू से हमला, जानें पूरा मामला | Mumbai Crime: When the boss asked to find another job, the employee attacked with a knife, know the whole matter | Patrika News
मुंबई

Mumbai Crime: बॉस ने दूसरी नौकरी खोजने को कहा तो कर्मचारी मे किया चाकू से हमला, जानें पूरा मामला

मुंबई से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक 35 वर्षीय एक शख्स को अपने बॉस और एक सहकर्मी को कथित रूप से चाकू मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मुंबई पुलिस ने बताया कि आरोपी कर्मचारी ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि बॉस ने उसे दूसरी नौकरी खोजने के लिए कहा था।

मुंबईAug 25, 2022 / 07:04 pm

Siddharth

jail.jpg

Jail

मुंबई से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक बॉस को अपने कर्मचारी को सलाह देना भारी पड़ गया है। बॉस ने जब अपने कर्मचारी को दूसरी नौकरी खोजने की सलाह दी तो उस कर्मचारी ने गुस्से में आकर बॉस पर जानलेवा हमला कर दिया। ये मामला अंधेरी पश्चिम का है। यहां 35 साल के शख्स को अपने बॉस और एक सहकर्मी पर कथित रूप से चाकू से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। मुंबई पुलिस ने बताया कि आरोपी ने ये कदम इसलिए उठाया क्योंकि इसके बॉस ने उसे दूसरी नौकरी खोजने के लिए कह दिया था।
इस आरोपी की पहचान ओमकार गगन के रुप में हुई है। ओमकार गगन मुंबई के चारकोप इलाके में रहता है। वह अंधेरी के ओम स्टील सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड में जॉब करता है। पुलिस ने बताया कि ये घटना मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे ओम स्टील सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में हुई है।
यह भी पढ़ें

Maharashtra: मानसून सत्र के आखिरी दिन लिए गए कई अहम फैसले, उस्मानाबाद का धाराशीव औरंगाबाद का संभाजीनगर होगा नाम; विधानसभा से हरी झंडी

बता दें कि कंपनी के बॉस मौलिक शाह ने ओमकार गगन को ऑफिस बुलाकर दूसरी नौकरी खोजने की सलाह दी। ओमकार गगन दूसरी नौकरी खोजने की बात सुनते ही गुस्से से लाल गया और उसने मौके पर ही अपने बॉस और उनके एक कर्मचारी सतीश पवार पर चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद मौलिक शाह ने जुहू पुलिस स्टेशन में ओमकार गगन के खिलाफ केस दर्ज कराया।
इसके बाद मुंबई पुलिस ने ओमकार गगन को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच करने के बाद पुलिस ने बताया है कि कंपनी के मालिक को ओमकार गगन से काम को लेकर कई शिकायतें थीं। ओमकार गगन वर्क फ्रॉर्म होम करता था। बेहतर भविष्य और मनमुटाव न बढ़े इसलिए मौलिक शाह ने गगन को दूसरी जगह नौकरी खोजने की बात कही।
केबिन में घुसकर बॉस पर चाकू से किया हमला: सोमवार को ओमकार गगन को फोन किया गया। दूसरे दिन ओमकार गगन अपने प्लान के तहत चाकू लेकर ऑफिस गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब मौलिक शाह आए तो ओमकार गगन कथित तौर पर उनके केबिन में घुस गया और शाह पर चाकू से हमला कर दिया। ऑफिस में मौजूद लोगों ने रोकने की कोशिश पर भी गगन ने शाह के पेट, छाती, पीठ और दाहिने हाथ पर चाकू से कई वार किए । ऑफिस के कर्मचारियों ने शाह और सतीश की मदद करते हुए इन्हें जुहू के कूपर हॉस्पिटल में भर्ती कराया। शिकायत मिलने पर पहुंची पुलिस टीम ने गगन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से पुलिस ने एक बटन चाकू भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी पर हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया है।

Hindi News / Mumbai / Mumbai Crime: बॉस ने दूसरी नौकरी खोजने को कहा तो कर्मचारी मे किया चाकू से हमला, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो