scriptMumbai Bollywood Actor Said : अभिनेता फरहान अख्तर क्यों बोले सोशल मीडिया पर विरोध का वक्त खत्म, आगे का कदम क्या? | Mumbai Bollywood Actor Said about NRC | Patrika News
मुंबई

Mumbai Bollywood Actor Said : अभिनेता फरहान अख्तर क्यों बोले सोशल मीडिया पर विरोध का वक्त खत्म, आगे का कदम क्या?

अभिनेता ( Actor ) फरहान अख्तर ( Farhan Akhtar ) ने बुधवार को एक ट्वीट ( Twit ) किया जिसमें लिखा है कि सोशल मीडिया ( Social Media ) पर विरोध का समय अब खत्म हो गया है। इसी ट्वीट में आगे उन्होंने लिखा है कि 19 दिसंबर को दक्षिण मुंबई स्थित अगस्त क्रांति मैदान ( August Kranti Maidan ) में मिलते हैं।

मुंबईDec 18, 2019 / 08:14 pm

Binod Pandey

 अभिनेता फरहान अख्तर क्यों बोले सोशल मीडिया पर विरोध का वक्त खत्म, आगे का कदम क्या?

Mumbai Bollywood Actor Said : अभिनेता फरहान अख्तर क्यों बोले सोशल मीडिया पर विरोध का वक्त खत्म, आगे का कदम क्या?

मुंबई. नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों में अब बॉलीवुड भी शामिल हो गया है। अभिनेता फरहान अख्तर ने बुधवार को एक ट्वीट किया जिसमें लिखा है कि सोशल मीडिया पर विरोध का समय अब खत्म हो गया है। इसी ट्वीट में आगे उन्होंने लिखा है कि 19 दिसंबर को दक्षिण मुंबई स्थित अगस्त क्रांति मैदान में मिलते हैं। इस ट्वीट में फरहान ने सीएए के साथ ही एनआरसी (नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजनशिप) से जुड़ी एक तस्वीर भी ट्वीट की है। उल्लेखनीय है कि सीएए के खिलाफ नई दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में विरोध प्रदर्शन रोकने के लिए पुलिस कार्रवाई की निंदा कई कलाकारों ने की है।
यह भी पढ़े:-क्या है Citizenship Amendment Bill 2019, जानिए इसकी अहम बातें

 अभिनेता फरहान अख्तर क्यों बोले सोशल मीडिया पर विरोध का वक्त खत्म, आगे का कदम क्या?

फरहान ने ट्वीट में बताया है कि सीएए के खिलाफ आंदोलन क्यों करना चाहिए। फरहान के साथ ही अभिनेता जावेद जाफरी ने भी ट्वीट कर लोगों से अगस्त क्रांति मैदान आने का अनुरोध किया। मिली जानकारी अनुसार सीएए के प्रति नाराजगी जताने के लिए कई संगठनों की ओर से गुरुवार को अगस्त क्रांति मैदान से मोर्चा निकाला जाएगा। अख्तर के साथ ही जाफरी को ट्वीट को इसी से जोड़ कर देखा जा रहा है।
पुलिस कार्रवाई की निंदा
बॉलीवुड के कई कलाकार सीएए के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले जामिया और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों पर पुलिस कार्रवाई की निंदा कर चुके हैं। इनमें अभिनेता आयुष्मान खुराना व राजकुमार राव और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा व आलिया भट्ट, लेखक-निर्देशक महेश भट्ट, अभिनेत्री स्वरा भास्कर आदि शामिल हैं। लंबे अर्से तक सोशल मीडिया से दूर रहे फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप भी नागरिकता संशोधन कानून से नाराज लोगों के साथ हैं।
अभिनेता फरहान अख्तर क्यों बोले सोशल मीडिया पर विरोध का वक्त खत्म, आगे का कदम क्या?
कानून का उल्लंघन
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संदीप मित्तल ने फरहान अख्तर के ट्वीट को कानून का उल्लंघन बताया है। उन्होंने आईपीसी की धारा 121 के नियमों का हवाला देते हुए एक वीडियो भी जारी किया है। मित्तल ने मुंबई पुलिस से फरहान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मित्तल ने ट्वीट किया, आपको यह पता होना चाहिए कि आपने कानून का उल्लंघन किया है। आपके ट्वीट से पता चलता है कि यह सब आपने अनजाने में नहीं किया है। मुंबई पुलिस और एनआइए की आप पर नजर है। कृपया देश के बारे में सोचिए, जिसने आपको जीवन में सब कुछ दिया है।

Hindi News / Mumbai / Mumbai Bollywood Actor Said : अभिनेता फरहान अख्तर क्यों बोले सोशल मीडिया पर विरोध का वक्त खत्म, आगे का कदम क्या?

ट्रेंडिंग वीडियो