नागपुर पुलिस (Nagpur Police) ने इस अज्ञात कॉल को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मुंबई पुलिस को सतर्क किया. जिसके बाद बम स्क्वॉड, स्थानीय पुलिस की टीमें सभी जगहों पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया। खबर लिखे जाने तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।
फोन करने वाले ने यह भी दावा किया कि आतंकी हमले (Terror Attack) को अंजाम देने के लिए हथियारों से लैस 25 लोग मुंबई के दादर (Dadar) इलाके में पहुंच चुके हैं। दूसरी ओर, नागपुर पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां फोन करने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं।
मुंबई पुलिस ने पिछले हफ्ते फर्जी बम धमाके से जुड़ा कॉल करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। आरोपी ने शुक्रवार को मुंबई पुलिस के दक्षिण क्षेत्र के कंट्रोल रूम को फोन कर शहर में सीरियल बम ब्लास्ट की धमकी दी थी। एक अधिकारी ने बताया कि फोन करने वाले ने पुलिस को सूचित किया था कि एक सरकारी अस्पताल और शहर के भीड़भाड़ वाले स्थानों सहित दक्षिण मुंबई के कुछ हिस्सों में विस्फोट होगा।
पुलिस के मुताबिक कंट्रोल रूम को 24 फरवरी को दोपहर करीब 1.35 बजे एक कॉल आई। फोन करने वाले ने बिना अपनी पहचान बताये कहा कि 23 फरवरी को शहर के तटीय इलाके में विस्फोटकों का एक बड़ा जखीरा लाया गया था। जिसका इस्तेमाल दक्षिण मुंबई के विभिन्न हिस्सों में बम विस्फोट करने के लिए किया जाएगा।