Nalasopara: 29 वर्षीय विवाहिता से पड़ोसी ने कई बार किया रेप, घर दिखाने के बहाने हवस का शिकार बनाया
हत्या से पहले की थी तैयारी!
पुलिस सूत्रों के अनुसार राशन की दुकान में काम करने वाले मनोज साने ने 3 जून को रात 10 से 12 बजे के बीच सरस्वती वैद्य की हत्या कर दी। अब तक की जांच में पता चला है कि यह एक सुनियोजित हत्या थी। क्योंकि, आरोपी ने हत्या के कुछ महीने पहले मार्बल कटर मशीन खरीदी थी। इसके बाद उसने 4 जून को पेड़ काटने की मशीन भी खरीदी। खास बात यह है कि आरोपी मनोज का कहना है कि उसने सरस्वती की हत्या नहीं की है. वह पुलिस को कई कहानियां सुना रहा है। मनोज का दावा है कि सरस्वती ने जहर खाकर खुदकुशी की थी और वह शव के टुकड़े कर उसे ठिकाने लगाना चाहता था। लेकिन अब पुलिस को इस बारे में अहम सबूत मिले है।
मनोज और सरस्वती के बीच हुई लड़ाई?
पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी मनोज साने के और भी कई महिलाओं से संबंध हैं। आरोपी ने अपने मोबाइल फोन से कई महिलाओं से चैट की थी, जो अब पुलिस के हाथ लगी है। कथित तौर पर इसी को लेकर सरस्वती और मनोज के बीच अक्सर लड़ाई होती रहती थी। पुलिस को आरोपी के मोबाइल फोन में डेटिंग ऐप्स भी मिले हैं। मनोज साने कई डेटिंग ऐप्स पर एक्टिव था और इन ऐप्स के जरिए वह महिलाओं से चैट करता था. पुलिस आरोपी और महिला के बीच हुई चैट व कॉल के रिकॉर्ड भी खंगाल रही हैं।
पुलिस को किया गुमराह!
पुलिस को जो सबूत मिले है उसके अनुसार, आरोपी मनोज साने सेक्स एडिक्ट था और उसके अन्य महिलाओं के साथ संबंध की भी पुष्टि हो रही है। हालांकि आरोपी ने पुलिस को बताया कि सरस्वती उसकी बेटी जैसी थी। उसने यह भी दावा किया है कि सरस्वती उसकी पत्नी थी और दोनों ‘लिव-इन’ में नहीं रह रहे थे। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि आरोपी मनोज साने और सरस्वती वैद्य ने कुछ साल पहले नालासोपारा पूर्व के तुंगारेश्वर मंदिर में शादी की थी और उसके बाद वह मीरा रोड स्थित किराए के फ्लैट में साथ रहने लगे थे।
जहर देकर मारने का शक!
पुलिस को शक है कि साने ने सरस्वती को कीटनाशक देकर मारा है। वारदात से पहले उसने कथित तौर पर बोरीवली के पश्चिमी उपनगर की एक दुकान से कीटनाशक खरीदा था। पुलिस को संदेह है कि हत्या चार जून को की गई। इस घटना के मामले में मीरा-भायंदर, वसई-विरार पुलिस ने 20 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए हैं।
HIV पीड़ित है मनोज?
सबसे अहम बात यह है कि आरोपी ने पुलिस से कहा कि वह एचआईवी पॉजिटिव है और उसके सरस्वती के साथ कोई शारीरिक संबंध नहीं थे। पुलिस को आरोपी के फ्लैट से एचआईवी की कुछ दवाएं भी मिली हैं। हालांकि पुलिस मामले में सबूत एकत्रित कर रही हैं। इस बीच, पुलिस ने सोमवार को सरस्वती की बहनों को उसके अवशेष अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिए।