scriptमुंबई में म्हाडा के 4000 फ्लैटों के लॉटरी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें- कैसे और कौन कर सकता है आवेदन | MHADA Lottery 2023 registration for 4000 flats starts check eligibility registration process required documents | Patrika News
मुंबई

मुंबई में म्हाडा के 4000 फ्लैटों के लॉटरी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें- कैसे और कौन कर सकता है आवेदन

MHADA LOTTERY 2023 Registration: म्हाडा के अनुसार, आवेदकों को ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान सभी आवश्यक दस्तावेजों की जरुरत होगी और जबकि लॉटरी विजेताओं को घोषणा के ठीक बाद घर का कब्जा दिया जाएगा।

मुंबईJan 05, 2023 / 09:14 pm

Dinesh Dubey

mumbai_mhada_lottery_2023_draw-date

मुंबई म्हाडा लॉटरी 2023 अपडेट

Mumbai MHADA MHADB Lottery 2023 Registration Eligibility How to Apply: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में अपने घर का सपना पूरा करने का सुनहरा मौका आ गया है और वो भी किफायती कीमत पर। दरअसल महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (म्हाडा) ने नवीनतम प्रोजेक्ट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, म्हाडा (Maharashtra Housing and Area Development Authority) ने आज (5 जनवरी) नई आवास योजना के लिए लॉटरी एप्लिकेशन जारी किया है। म्हाडा (MHADA) की इकाई मुंबई हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट बोर्ड (एमएचएडीबी) आवास योजना के तहत लगभग 4,000 फ्लैट्स बेचेगी।
एमएचएडीबी (Mumbai Housing and Area Development Board) द्वारा गोरेगांव पश्चिम, सायन, बोरीवली और पवई जैसे क्षेत्रों में यह फ्लैट्स निर्माण कराये जा रहे हैं। इसमें से लगभग 60% फ्लैट्स म्हाडा की आवासीय परियोजना से संबंधित है। इस बार आवेदकों के लिए लॉटरी आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाया गया है।
यह भी पढ़ें

मुंबई मेट्रो के दरवाजे में फंसी महिला की ड्रेस, बाल-बाल बची जान, देखें रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो

म्हाडा के अनुसार, आवेदकों को ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान सभी आवश्यक दस्तावेजों की जरुरत होगी और लॉटरी विजेताओं को घोषणा के ठीक बाद घर का कब्जा मिल जाएगा।

म्हाडा लॉटरी 2023 के लिए आवेदन कैसे करें? (MHADA Lottery 2023 How To Apply)

MHADA lottery 2023 के आवेदकों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.mhada.gov.in/en पर पंजीकरण करना होगा।
फिर आवेदकों को ‘लॉटरी और योजना का चयन’ करना होगा।

अंतिम चरण में नेट बैंकिंग के माध्यम से लॉटरी पंजीकरण के लिए शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा।

आवेदकों को उनके आय वर्ग के आधार पर 20,000 रुपये तक की लॉटरी पंजीकरण शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।
सभी आवेदनों की अंतिम तिथि 31 जनवरी होगी।


म्हाडा लॉटरी 2023 का आवेदन कौन कर सकता है? (MHADA Lottery 2023 Eligibility)

आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। बच्चे के नाम पर कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
डोमिसाइल सर्टिफिकेट (Domicile Certificate) अनिवार्य है

निम्न आय वर्ग (Low Income Group) के फ्लैटों के लिए आवेदक की मासिक आय 25,001 रुपये से 50,000 रुपये होनी चाहिए।

मध्यम आय वर्ग (Middle Income Group) के फ्लैट के लिए आवेदक की मासिक आय 50,001 रुपये से 75,000 रुपये होनी चाहिए।
उच्च आय वर्ग (High Income Group) के फ्लैट के लिए आवेदक की मासिक आय 75,001 रुपये या उससे अधिक होनी चाहिए।

म्हाडा लॉटरी 2023 के आवेदन के लिए कौन से दस्तावेज जरूरी? (MHADA Lottery 2023 List of Documents)

आधार कार्ड
जन्म प्रमाणपत्र

महाराष्ट्र का डोमिसाइल सर्टिफिकेट

ड्राइविंग लाइसेंस

पैन कार्ड

बैंक खाते का विवरण

पासपोर्ट

स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट

वोटर आईडी कार्ड


बता दें कि आवेदकों को अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड और निवास प्रमाण पत्र जमा करना आवश्यक है। जबकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदकों को संबंधित सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना होगा। ड्रॉ अगले महीने होने की उम्मीद है। लॉटरी के विजेताओं को शेष राशि के भुगतान के बाद ही म्हाडा के फ्लैट का कब्जा दिया जायेगा।

Hindi News / Mumbai / मुंबई में म्हाडा के 4000 फ्लैटों के लॉटरी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें- कैसे और कौन कर सकता है आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो