हालांकि म्हाडा के मुंबई बोर्ड द्वारा लॉटरी ड्रा का आयोजन कब होगा, इस पर रहस्य बरकरार है। कुछ रिपोर्ट्स में म्हाडा के वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि लॉटरी ड्रा का आयोजन अगले महीने की शुरुआत में हो सकता है। बताया जा रहा है की महाराष्ट्र विधानसभा का मॉनसून सत्र म्हाडा लॉटरी ड्रा की तारीख में सबसे बड़ी बाधा साबित हो रहा है।
म्हाडा सूत्रों से पता चला है कि लॉटरी ड्रॉ की तारीख तय नहीं हो पा रही है। क्योंकि मॉनसून सत्र शुरू होने की वजह से मंत्रियों को ड्रॉ कार्यक्रम के लिए समय नहीं मिल रहा है और म्हाडा के अधिकारी भी व्यस्त हैं। दरअसल म्हाडा मुंबई बोर्ड की आवेदन प्रक्रिया समाप्त हुए कई दिन बीत चुके है, लेकिन ड्रॉ की तारीख अभी तय नहीं की गई है।
म्हाडा को ड्रॉ प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 1.22 लाख से अधिक आवेदन मिले थे, जिन्होंने जमा राशि का भुगतान किया था। जिसमें से 3716 आवेदन को म्हाडा ने रिजेक्ट कर दिया। इस प्रकार अब तक 1,18,528 स्वीकृत आवेदन कम्प्यूटरीकृत लॉटरी ड्रा में भाग लेंगे।
हालांकि जिनके आवेदन रिजेक्ट हुए है, वें 23 जुलाई दोपहर 3 बजे तक म्हाडा में फिर ऑनलाइन अपील कर सकते है। लॉटरी ड्रा में शामिल होने वाले आवेदकों की अंतिम सूची 28 जुलाई को दोपहर 3 बजे housing.mhada.gov.in पर जारी की जाएगी।
इससे पहले महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार को लेकर सरकार में हलचल मची हुई थी और मंत्री इसमें व्यस्त थे। इस दौरान विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू हो गया। इस वजह से ड्रॉ की तारीख तय करने में दिक्कत आ रही है। मॉनसून सत्र 4 अगस्त को समाप्त होगा। उससे पहले म्हाडा के मुंबई बोर्ड द्वारा लॉटरी ड्रा का आयोजन संभव नहीं लग रहा है। बता दें कि ड्रा कार्यक्रम मुंबई के बांद्रा (पश्चिम) में स्थित रंगशारदा ऑडिटोरियम में होगा, जिसका ऑनलाइन टेलीकास्ट होगा।