scriptManohar Joshi: सेमी-कोमा में है बालासाहेब ठाकरे के करीबी मनोहर जोशी, डॉक्टरों ने बताया कैसी है तबियत | Manohar Joshi health update doctors said he suffering from brain tumour and in semi coma state | Patrika News
मुंबई

Manohar Joshi: सेमी-कोमा में है बालासाहेब ठाकरे के करीबी मनोहर जोशी, डॉक्टरों ने बताया कैसी है तबियत

Manohar Joshi Health Update: मनोहर जोशी शिवसेना (Shiv Sena) के संस्थापक दिवंगत बालासाहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) के सबसे करीबी सहयोगियों में से एक थे। राजनीतिक हलकों में प्यार से उन्हें ‘जोशी सर’ कहा जाता है।

मुंबईMay 24, 2023 / 12:55 pm

Dinesh Dubey

manohar_joshi_1.jpg

मनोहर जोशी का निधन

Shiv Sena Manohar Joshi News: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें सोमवार को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया। माहिम स्थित हिंदुजा अस्पताल (Hinduja Hospital) द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी (Manohar Joshi) को देर रात आपातकालीन और अर्ध-कोमा (सेमी कोमा) की स्थिति में अस्पताल में एडमिट कराया गया था। डॉक्टरों ने कहा कि 85 वर्षीय जोशी को अब तक अज्ञात ब्रेन ट्यूमर (Brain Tumour) की जटिलताओं का सामना करना पड़ रहा है।
अस्पताल के बयान के मुताबिक, बालासाहेब ठाकरे के करीबी रहे मनोहर जोशी ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित हैं, उनका आईसीयू में इलाज चल रहा है। बयान में कहा गया है, उनकी हालत स्थिर है, लेकिन वह गंभीर रूप से बीमार है। लोकसभा के पूर्व स्पीकर जोशी का इलाज वरिष्ठ डॉक्टरों की एक टीम की देखरेख में आईसीयू में चल रहा हैं।
यह भी पढ़ें

शरद पवार PM बनने की रेस से हटे… जानें कैसे बिना लोकसभा लड़े भी NCP चीफ बन सकते हैं प्रधानमंत्री

मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, पत्नी रश्मि और परिवार के अन्य सदस्य और पार्टी के नेता के साथ जोशी के स्वास्थ्य की जानकारी लेने अस्पताल पहुंचे थे।

मनोहर जोशी शिवसेना (Shiv Sena) के संस्थापक दिवंगत बालासाहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) के सबसे करीबी सहयोगियों में से एक थे। राजनीतिक हलकों में प्यार से उन्हें ‘जोशी सर’ कहा जाता है। जोशी 1970 के दशक में शिवसेना से विधान परिषद के लिए निर्वाचित होकर अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की। वह 1976 से 1977 तक मुंबई के मेयर भी रहे। शिवसेना के दिग्गज नेता जोशी चार साल (1995-1999) के लिए पहले शिवसेना सीएम थे जब पार्टी ने बीजेपी के साथ गठबंधन में महाराष्ट्र की सत्ता हासिल की थी।
इसके बाद मनोहर जोशी अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के कार्यकाल के दौरान लोकसभा स्पीकर (2002-2004) के रूप में कार्य किया। कांग्रेस के शिवराज पाटिल (1991-1996) के बाद इस प्रतिष्ठित पद पर काबिज होने वाले राज्य के दूसरे व्यक्ति बने। जोशी मुंबई सेंट्रल निर्वाचन क्षेत्र से सांसद भी रह चुके है। उन्होंने राज्यसभा सांसद के रूप में छह साल का कार्यकाल भी पूरा किया है।

Hindi News / Mumbai / Manohar Joshi: सेमी-कोमा में है बालासाहेब ठाकरे के करीबी मनोहर जोशी, डॉक्टरों ने बताया कैसी है तबियत

ट्रेंडिंग वीडियो