बारामती में एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा, “महायुति को 175 से अधिक सीटें मिलेंगी और बारामती में मैं खुद एक लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीतूंगा।”
शरद पवार के भतीजे अजित दादा ने बारामती का दौरा किया और ग्रामीणों से मुलाकात कर उनके मुद्दों को जाना। एनसीपी प्रमुख 1991 से बारामती निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं, और उनका मुकाबला इस बार भतीजे युगेंद्र पवार से है. युगेंद्र पवार पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे है।
युगेंद्र पवार एनसीपी (एसपी) के उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं, जिसका नेतृत्व उनके दादा शरद पवार कर रहे हैं। शरद पवार की एनसीपी (एसपी) उस महाविकास आघाडी (MVA) गठबंधन का हिस्सा है, जिसमें कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) शामिल है।
यह दूसरी बार है जब पवार खानदान के गढ़ बारामती में परिवार के बीच ही मुकाबला देखने को मिलेगा। 2024 के लोकसभा चुनाव में अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को उनकी ननद व शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने बारामती संसदीय सीट से हराया था।
बता दें कि 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को होंगे। वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 105 सीटें जीतीं, शिवसेना (तब अविभाजित) ने 56 और कांग्रेस ने 44 सीटें हासिल कीं। 2014 में बीजेपी ने 122 सीटें, शिवसेना (अविभाजित) ने 63 और कांग्रेस ने 42 सीटें जीतीं।