महाराष्ट्र में तिरुपति टूर पर ले जाने के नाम पर 158 लोगों से ठगी, संभाजीनगर में केस दर्ज
विदर्भ में ओलावृष्टि की संभावना
जबकि विदर्भ के लिए ‘ऑरेंज’ और ‘येलो’ अलर्ट (निगरानी रखें) जारी किया गया है। नागपुर, बुलढाणा, गोंदिया, वाशिम और यवतमाल में ओलावृष्टि की संभावना के चलते ‘ऑरेंज’ अलर्ट (सतर्क रहें) जारी किया गया है। हालांकि आईएमडी ने 24 से 27 अप्रैल तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम खराब रहने की भविष्यवाणी की है। इस दौरान गरज-चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।
चंद्रपुर में बिजली गिरने से 2 की मौत
चंद्रपुर जिले में दो दिनों से तूफ़ानी बारिश का दौर जारी है। जिले में पिछले दो दिनों से अजीब सा मौसम है। दिनभर धूप और रात में तेज बारिश हो रही है। बीती रात यहां आकाशीय बिजली का तांडव दिखा। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत भी हुई है। जबकि एक बैल भी काल के गाल में समा गया। मृतकों की पहचान नवलाजी लडके और पुंढलीक चेडे के तौर पर हुई हैं। बेमौसम बारिश से जिले में काफी नुकसान हुआ है। चंद्रपुर शहर में मोबाइल टावर गिर गए हैं। शहर के अलग-अलग हिस्सों में 25 पेड़ गिरे हैं। बिजली के खंभों को भी नुकसान पहुंचा है। जिले में आंधी-तूफान से कई तालुकों में फसल व मकानों को नुकसान पहुंचा है। चंद्रपुर के पालक मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने जिलाधिकारी को क्षति का तत्काल पंचनामा करने का निर्देश दिया है।