scriptमहाराष्ट्र में बारिश-ओले पड़ने की आशंका, नागपुर समेत कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट; चंद्रपुर में 2 की मौत | Maharashtra Weather news possibility of rain and hail in Vidarbha orange alert for Nagpur Buldhana Gondia Washim Yavatmal | Patrika News
मुंबई

महाराष्ट्र में बारिश-ओले पड़ने की आशंका, नागपुर समेत कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट; चंद्रपुर में 2 की मौत

Maharashtra Weather Forecast: मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के कई जिलों के लिए गुरुवार तक येलो अलर्ट (Maharashtra Weather Alert) जारी किया गया है। इसमें मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ के जिले मुख्य तौर पर शामिल है।

मुंबईApr 23, 2023 / 08:37 pm

Dinesh Dubey

maharashtra_rain_update.jpg

ठाणे में इमारत पर गिरी आकाशीय बिजली

Maharashtra Chandrapur News: महाराष्ट्र में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल चुका है। विदर्भ में तो यह पता ही नहीं चल रहा है कि यह गर्मी का सीजन है या मानसून का! पिछले चार दिनों से जारी बेमौसम बारिश अगले पांच दिनों तक भी जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, 27 अप्रैल तक विदर्भ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ, बिजली की गर्जना और आंधी के साथ-साथ कुछ स्थानों पर ओले गिरने की भी संभावना है। उसके बाद दो दिनों तक बादल छाए रहेंगे और फिर स्थिति में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।
मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के कई जिलों के लिए गुरुवार तक येलो अलर्ट (Maharashtra Weather Alert) जारी किया गया है। इसमें मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ के जिले मुख्य तौर पर शामिल है। मौसम विभाग ने कहा है कि इस दौरान गरज-आंधी के साथ मध्यम से हल्की बारिश की संभावना है। शनिवार रात चंद्रपुर में मौसम का रौद्र रूप दिखा, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र में तिरुपति टूर पर ले जाने के नाम पर 158 लोगों से ठगी, संभाजीनगर में केस दर्ज


विदर्भ में ओलावृष्टि की संभावना

जबकि विदर्भ के लिए ‘ऑरेंज’ और ‘येलो’ अलर्ट (निगरानी रखें) जारी किया गया है। नागपुर, बुलढाणा, गोंदिया, वाशिम और यवतमाल में ओलावृष्टि की संभावना के चलते ‘ऑरेंज’ अलर्ट (सतर्क रहें) जारी किया गया है। हालांकि आईएमडी ने 24 से 27 अप्रैल तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम खराब रहने की भविष्यवाणी की है। इस दौरान गरज-चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।
vidarbha_imd.jpg
vidarbha_imd_n.jpg

चंद्रपुर में बिजली गिरने से 2 की मौत

चंद्रपुर जिले में दो दिनों से तूफ़ानी बारिश का दौर जारी है। जिले में पिछले दो दिनों से अजीब सा मौसम है। दिनभर धूप और रात में तेज बारिश हो रही है। बीती रात यहां आकाशीय बिजली का तांडव दिखा। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत भी हुई है। जबकि एक बैल भी काल के गाल में समा गया। मृतकों की पहचान नवलाजी लडके और पुंढलीक चेडे के तौर पर हुई हैं। बेमौसम बारिश से जिले में काफी नुकसान हुआ है। चंद्रपुर शहर में मोबाइल टावर गिर गए हैं। शहर के अलग-अलग हिस्सों में 25 पेड़ गिरे हैं। बिजली के खंभों को भी नुकसान पहुंचा है। जिले में आंधी-तूफान से कई तालुकों में फसल व मकानों को नुकसान पहुंचा है। चंद्रपुर के पालक मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने जिलाधिकारी को क्षति का तत्काल पंचनामा करने का निर्देश दिया है।

Hindi News / Mumbai / महाराष्ट्र में बारिश-ओले पड़ने की आशंका, नागपुर समेत कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट; चंद्रपुर में 2 की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो