scriptSSC Exam Result: महाराष्ट्र 10वीं बोर्ड का रिजल्ट कब आएगा? शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट | Maharashtra SSC Exam Results 2024 10th board exam result date update | Patrika News
मुंबई

SSC Exam Result: महाराष्ट्र 10वीं बोर्ड का रिजल्ट कब आएगा? शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट

Maharashtra SSC Result Date Update : महाराष्ट्र एसएससी बोर्ड की परीक्षाएं 1 से 26 मार्च तक आयोजित की गई थी। इस साल भी महाराष्ट्र बोर्ड टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं करेगा।

मुंबईMay 22, 2024 / 11:38 am

Dinesh Dubey

Maharashtra SSC Result 2024
MSBSHSE 10th Result Date and Time : महाराष्ट्र में दसवीं (Maharashtra SSC Result 2024) कक्षा की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) जल्द ही दसवीं के नतीजे घोषित करने वाला है।
महाराष्ट्र बोर्ड ने 21 मई को बारहवीं का रिजल्ट (HSC Result) घोषित किया। इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा में 93.37 फीसदी छात्र पास हुए हैं। एचएससी (12वीं) रिजल्ट में कोंकण डिवीजन ने बाजी मारी है. लड़कियों ने एक बार फिर से लड़कों को पछाड़ दिया है। इस बार 95.44 फीसदी लड़कियों ने परीक्षा पास की है। जबकि लड़कों का रिजल्ट प्रतिशत 91.60 फीसदी रहा है।

यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र 12वीं बोर्ड रिजल्ट- लड़कियां फिर अव्वल, मुंबई डिविजन में सबसे कम छात्र पास

10वीं के नतीजे कब? (Maharashtra SSC Result Date Update)

महाराष्ट्र के स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने 12वीं के नतीजे घोषित होने के बाद सभी छात्रों को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने MSBSHSE एसएससी रिजल्ट कब आएगा, इसको लेकर भी अपडेट दी है। महाराष्ट्र बोर्ड जल्द ही 10वीं रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय के बारे में आधिकारिक घोषणा करेगा।

SSC की टॉपर्स लिस्ट नहीं आएगी

राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री केसरकर ने कहा कि महाराष्ट्र 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 27 मई तक घोषित कर दिया जाएगा। हालांकि, इस साल भी महाराष्ट्र बोर्ड टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं करेगा।
10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 1 से 26 मार्च तक आयोजित की गई थी। महाराष्ट्र के नौ डिवीजनो- मुंबई, पुणे, अमरावती, औरंगाबाद, नागपुर, लातूर, नासिक, कोंकण और कोल्हापुर में 15 लाख से अधिक छात्र एसएससी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए। हालांकि एसएससी बोर्ड परीक्षा के लिए 16 लाख 9 हजार 444 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
आमतौर पर एसएससी रिजल्ट (10वीं) 10 जून तक घोषित किए जाते हैं। पिछले साल महाराष्ट्र बोर्ड (MSBSHSE) ने 2 जून को दसवीं कक्षा का परिणाम और 25 मई को बारहवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया था।

ऐसे देखें Maharashtra SSC Result

महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा दसवीं का रिजल्ट जारी करने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट- mahresult.nic.in और results.gov.in पर जाकर अपने मार्क्स देख सकते है। छात्र अपना रिजल्ट डिजिलॉकर digilocker.gov.in (results.digilocker.gov.in) से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Hindi News / Mumbai / SSC Exam Result: महाराष्ट्र 10वीं बोर्ड का रिजल्ट कब आएगा? शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो