scriptNIA की पूछताछ में सलीम फ्रूट ने किया खुलासा, कहा- दाऊद ने शादी में शामिल होने के लिए मुंबई से बनवाया था स्पेशल सूट | Maharashtra: Salim Fruit revealed in NIA interrogation, said- Dawood had made a special suit from Mumbai to attend the wedding | Patrika News
मुंबई

NIA की पूछताछ में सलीम फ्रूट ने किया खुलासा, कहा- दाऊद ने शादी में शामिल होने के लिए मुंबई से बनवाया था स्पेशल सूट

छोटा शकील के बहनोई सलीम फ्रूट ने एनआईए की पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है। सलीम ने बताया कि दाऊद एक शादी में मुंबई का बना हुआ सूट पहनकर कमांडोज की सुरक्षा में कुछ देर के लिए शामिल हुआ था। हालांकि दाऊद तक पहुंचना नामुमकिन था।

मुंबईAug 24, 2022 / 03:40 pm

Siddharth

dawood_ibrahim.jpg

Dawood Ibrahim

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर सलीम फ्रूट ने चौकाने वाला खुलासा किया है। सलीम फ्रूट, दाऊद के करीबी छोटा शकील का बहनोई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एनआईए की पूछताछ में सलीम फ्रूट ने बताया है कि साल 2014 में अनीस इब्राहिम की बेटी की शादी के लिए दाऊद इब्राहिम का शूट मुंबई के नागपाड़ा में बनाया गया था। अनीस की बेटी के लिए गहने, शादी का लहंगा भी वही से बना था। अनीस इब्राहिम के कहने पर दाऊद इब्राहिम के लिए बनाया गया स्पेशल शूट लेकर उमराह के नाम पर सउदी अरब के लिए निकला था और कराची में उतरकर अनीस इब्राहिम की बेटी की शादी में शामिल भी हुआ था। इस शादी में शामिल होने के लिए सलीम फ्रूट की वाइफ नेपाल से होकर कराची में दुल्हन के गहने लेकर पहुंची थी।
सलीम फ्रूट ने आगे कहा कि अनीस इब्राहिम की बेटी की शादी में दाऊद से लेकर परिवार का हर सदस्य मौजूद था। इस शादी में आईएसआई के कई बड़े ऑफिसर भी मौजूद थे। इस शादी में दाऊद मुंबई का बना हुआ सूट पहनकर कमांडोज की सुरक्षा में कुछ देर के लिए शामिल हुआ था। हालांकि इस दौरान दाऊद तक पहुंचना मुश्किल था, इसलिए वो सिर्फ दूर से ही दाऊद को देख पाया।
यह भी पढ़ें

Maharashtra: BJP नेता नितेश राणे का बड़ा आरोप, कहा- ‘हिंदू लड़कियों का धर्म बदलने के लिए दिए जा रहे बाइक और पैसे’

सलीम फ्रूट ने बताया कि कई बार सलीम लंगड़ा सिर्फ माप लेकर दाऊद के शूट सिलवाता था और सलीम फ्रूट के द्वारा दुबई और सउदी से होकर दाऊद तक इन्हें पहुंचाया जाता था। जब से कोरोना आया है, तब से दाऊद के लिए कुछ भी नहीं भेजा गया है। एनआईए के सामने सलीम फ्रूट के दिए गए बयान को लेकर उनके वकील विकार राजगुरू का कहना है कि एनआईए के सामने दर्ज किया गया बयान अदालत में एडमिशेबल नहीं है।
बता दें कि वकील ने आगे कहा कि ऐसे में उस बयान की कोई मतलब नहीं निकलता है। एनआईए किसी और के दिए गए बयान और अफवाहों को ग्राउंड बनाकर उसे सलीम फ्रूट के स्टेटमेंट में जोड़ रही है। दाऊद के कपड़े लेकर सलीम फ्रूट गया, ये बात एनआईए कैसे प्रमाणित करेगी? सलीम फ्रूट से जो भी बात हुई है, उसमें उसने कहा है कि वो अदालत में अपना बयान देगा तब कई चीजों का खुलासा कर सकता है। सलीम फ्रूट के बयान के नाम पर मीडिया ट्रायल करने की कोशिश की जा रही है।

Hindi News / Mumbai / NIA की पूछताछ में सलीम फ्रूट ने किया खुलासा, कहा- दाऊद ने शादी में शामिल होने के लिए मुंबई से बनवाया था स्पेशल सूट

ट्रेंडिंग वीडियो