Maharashtra Rain: महाराष्ट्र में अगले 48 घंटे होगी झमाझम बारिश, 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
घर में डूबने से मौत!
महेशनगर इलाके में पानी भर जाने के बाद जैसे ही एक महिला ने अपने घर का दरवाजा खोला, तेजी से पानी उसके घर में भर गया। जिससे अकेली रहने वाली मीराबाई कप्पूस्वामी पिल्ले (70) की डूबने से मौत हो गयी। ऐसा ही हादसा महेशनगर इलाके के एक और घर में हुआ। घर में बाढ़ का पानी घुसने से संध्या श्यामराव ढोरे (50) की भी मौत हो गई। संध्या और उनकी मां सयाबाई ढोरे (72) एक ही कमरे में रहती थीं। परिजनों ने संध्या को एक बिस्तर बिठाया था। हालांकि, पानी का स्तर तेजी से बढ़ने से वह डूब गयीं।
7-8 घंटे में 170 मिमी बारिश!
वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने नागपुर के बाढ़ प्रभावित अंबाझरी (Ambazari) क्षेत्र का दौरा किया। गडकरी ने कहा, 170 मिमी बारिश महज 7-8 घंटे के अंदर हुई। यह एक संकट है। फिर भी व्यवस्था ऐसी चाहिए जिससे लोगों को समस्या न हो। नाग नदी पर जेआईसीए (JICA) प्रोजेक्ट में ये विकास होने वाला है। यहां ड्रेनेज और सीवर सिस्टम की योजना बनाई गई है।