scriptMaharashtra: दोनों ठाकरे भाई होंगे एक? राज की मनसे के साथ गठबंधन पर उद्धव ने कही बड़ी बात | Maharashtra politics Shiv Sena Uddhav Thackeray MNS Raj Thackeray yuti | Patrika News
मुंबई

Maharashtra: दोनों ठाकरे भाई होंगे एक? राज की मनसे के साथ गठबंधन पर उद्धव ने कही बड़ी बात

Uddhav Thackeray on MNS Raj Thackeray: संजय राउत द्वारा लिए गए पॉडकास्ट इंटरव्यू ‘आवाज कुणाचा’ में उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि केवल ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई ही NDA गठबंधन के तीन मजबूत दल हैं।

मुंबईJul 27, 2023 / 06:25 pm

Dinesh Dubey

uddhav_thackeray_and_raj_thackeray.jpg

एकसाथ आएंगे उद्धव ठाकरे और राज? मनसे के साथ गठबंधन पर शिवसेना UBT चीफ ने कही बड़ी बात

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की सियासत रोज नए करवट ले रही है। शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में फूट पड़ने के बाद कभी एक-दूसरे के विरोधी रहे बीजेपी-एनसीपी (अजित पवार गुट) और शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) एक साथ मिलकर सत्ता संभाल रहे हैं। इसी पृष्ठभूमि में पिछले कई दिनों से ये बहस चल रही है कि क्या महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे एक साथ आएंगे।
भाई राज ठाकरे की पार्टी मनसे से गठबंधन को लेकर खुद उद्धव ठाकरे ने अपनी स्थिति स्पष्ट की है। राज्यसभा सांसद और शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के कार्यकारी संपादक संजय राउत द्वारा लिए गए पॉडकास्ट इंटरव्यू ‘आवाज कुणाचा’ में मनसे और शिवसेना (उद्धव गुट) के गठबंधन की अटकलों पर उद्धव ठाकरे ने प्रतिक्रिया दी।
यह भी पढ़ें

एनडीए में ED, CBI और इनकम टैक्स सबसे मजबूत, उद्धव ठाकरे ने बोला हमला, अजित पवार को सराहा


उद्धव के बयान ने बढ़ाई गहमागहमी

उद्धव ठाकरे ने कहा, ”मैं और राज ठाकरे साथ आएंगे, अगर इस चर्चा का कोई आधार होता तो मीडिया में इसकी चर्चा बंद नहीं होती। चर्चाएं हुईं और चर्चाएं बंद हो गईं। जिन्होंने इस पर चर्चा करने की कोशिश की, उन्हें कुछ आधार मिला ही नहीं इसलिए खुद ही अटकलों पर विराम लग गया।’
यदि ऐसा कोई प्रस्ताव आया तो क्या करेंगे? संजय राऊत ने जब यह सवाल पूछा तो उद्धव ठाकरे ने स्पष्ट रुख अपनाया। उन्होंने कहा, “मैं इस बारे में नहीं सोचता कि प्रस्ताव आएगा या जाएगा। अगर चला भी जाता है तो भी मैं उसके बारे में नहीं सोचता, और अगर आता है तो भी उसके बारे में नहीं सोचता। मैं उस क्षण (वर्तमान में) में क्या होता है, उस पर विचार करता हूं। फ़िलहाल अभी इस पर ऐसी कोई चर्चा नहीं है। इसलिए इसके बारे में बात करने की कोई जरूरत भी नहीं है।“
https://youtu.be/c4pB_lVdPFY
पॉडकास्ट इंटरव्यू में संजय राउत ने जैसे ही शिवसेना से बड़े पैमाने पर नेताओं के जाने के बारे में पूछा तो उद्धव ठाकरे ने इस पर तंज कसा। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा, “बड़े लोग पार्टी छोड़कर नहीं गए है। तथाकथित बड़े लोग बाहर चले गये है। लेकिन जिन लोगों ने उन्हें बड़ा बनाया, वे अब भी मेरे साथ हैं।“
बता दें कि इस एक्सक्लूसिव पॉडकास्ट इंटरव्यू का पहला भाग बुधवार को प्रसारित किया गया। जबकि दूसरा भाग आज जारी किया गया। इस धमाकेदार इंटरव्यू में उद्धव ठाकरे ने अपने विरोधियों पर बेबाकी से कटाक्ष किया है। उन्होंने एकनाथ शिंदे की तुलना केकड़े से की, साथ ही बीजेपी पर भी तंज कसा।देवेंद्र फडणवीस के ‘पीठ में छूरा घोंपने’ के दावे पर जोरदार पलटवार किया। उद्धव ठाकरे ने कहा कि NCP ने ऐसा क्या किया था कि एनसीपी को तोड़ दिया गया। रोज उठकर दिल्ली में हाजिरी लगाना हमारी संस्कृति नहीं है। हालांकि उन्होंने अजित पवार की तारीफ की।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra: दोनों ठाकरे भाई होंगे एक? राज की मनसे के साथ गठबंधन पर उद्धव ने कही बड़ी बात

ट्रेंडिंग वीडियो