महाराष्ट्र में गणेशोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दौरान गणेशोत्सव में कई नेताओं के दिग्गज शामिल हो रहे हैं। राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी कई लोगों के घर भगवान गणेश के दर्शन करते नजर आ रहे हैं। इसे लेकर राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता अजीत पवार ने मुख्यमंत्री शिंदे का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधा है। अहमदनगर में पवार ने कहा कि गणेश उत्सव वर्षों से चल रहा है। लेकिन इतने बड़े पैमाने पर पहले कोई भी गणपति के दर्शन नहीं करता था। हम भी गणपति के दर्शन करने जाते हैं, लेकिन मीडिया कैमरा अपने साथ नहीं ले जाते।
अजित पवार ने कहा कि कुछ लोगों को दिखावे की आदत होती है। अजित पवार ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की आलोचना करते हुए कहा है कि राजकुमार पहले शोमैन थे। लेकिन अब कुछ लोग शोमैन हो गए हैं। शिवाजीपार्क में दशहरा रैली के आयोजन पर भी अजित पवार ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि दोनों को दशहरा सभा के लिए अनुमति लेने का अधिकार है।
पवार ने कहा कि सालों से महाराष्ट्र के लोग शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे को शिवतीर्थ पर ही दशहरा रैली को आयोजित करते हुए देखते आए थे। इस शिवतीर्थ पर बालासाहेब ठाकरे ने कहा था कि शिवसेना को अब उद्धव ठाकरे देखेंगे। लेकिन वर्तमान राजनीतिक घटनाओं को सभी ने देखा है। जिनके पास ताकत होती है वे जैसा उचित समझते हैं वैसा ही निर्णय लेते हैं।