scriptMaharashtra News: शिंदे-फडणवीस सरकार गिर जाएगी? NCP नेता एकनाथ खडसे ने दिया चौंकाने वाला बयान | Maharashtra News: Will the Shinde-Fadnavis government fall? NCP leader Eknath Khadse gave shocking statement | Patrika News
मुंबई

Maharashtra News: शिंदे-फडणवीस सरकार गिर जाएगी? NCP नेता एकनाथ खडसे ने दिया चौंकाने वाला बयान

महाराष्ट्र में सियासी घमासान जारी हैं। इस बीच एनसीपी नेता एकनाथ खडसे ने दावा किया है कि राज्य में शिंदे-फडणवीस सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी। यह जल्द ही गिर जाएगी। एकनाथ खडसे ने इसके गिरने की संभावनाओं की वजहें भी बताई हैं।

मुंबईOct 13, 2022 / 03:12 pm

Siddharth

eknath_shinde_devendra_fadnavis_and_eknath_khadse.jpg

Eknath Shinde Devendra Fadnavis And Eknath Khadse

महाराष्ट्र में सियासी घमासान जारी हैं। इस बीच राज्य में शिंदे-फडणवीस सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी। जल्दी ही एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की यह सरकार गिर जाएगी। ऐसा होने के पीछे कुछ ठोस कारण हैं। ये दावा बीजेपी के पूर्व नेता और अब शरद पवार की पार्टी एनसीपी से विधानपरिषद के सदस्य एकनाथ खडसे ने किया है। एकनाथ खडसे ने कहा कि सरकार जब बहुमत में होती है तो जो फैसले लेती है, वो वैध माने जाते हैं। लेकिन कुछ नियमों का भी पालन करना पड़ता है। अगर ऐसा नहीं होता है तो प्रॉब्लम होने लगती हैं।
एनसीपी नेता एकनाथ खडसे ने बताया कि ये सरकार कब गिरेगी, फिलहाल यह कहना थोड़ा मुश्किल है। शिंदे समर्थक विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बहुत कुछ निर्भर करता है। राज्य में अगले मंत्रिमंडल विस्तार के समय विधायकों में सहमति नहीं हुई तो सरकार संकट में आ जाएगी। सबको उम्मीदें हैं, लेकिन सबकी उम्मीदें पूरी हों, यह नामुमकिन है। सरकार गिरने के लिए ऐसे एक-दो नहीं बल्कि कई वजहें हैं।
यह भी पढ़ें

Maharashtra News: देर रात परिवार के साथ मातोश्री पहुंची ऋतुजा लटके, उपचुनाव के लिए ठाकरे ने दिया कौनसा मंत्र

एकनाथ खडसे ने बताया कि आगामी अंधेरी विधानसभा उप चुनाव में एनसीपी और कांग्रेस उद्धव ठाकरे के साथ खड़ी रहेगी। लेकिन साथ में ये भी कहा कि जो स्वर्गीय बालासाहेब ने अपनी उम्र धनुष-बाण के लिए लगा दी, इसी चुनाव चिन्ह से कई चुनाव लड़े और जीते, सत्ता पाई, वो दो लोगों की लड़ाई में गंवाई गई। ‘धनुष-बाण’ भी गया और ‘शिवसेना’ का नाम भी गया। जिसके बाद अब शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे और बालासाहेब की शिवसेना नाम से दो पार्टियां सामने आई हैं। आने वाले समय में जनता किस खेमे के साथ खड़ी होगी, किसके साथ नहीं, यह एक अलग मामला है। लेकिन जो सबसे बड़ी बात वो यह है कि जो पूर्वजों ने पूंजी कमाई, बेटों ने गंवा दी।
https://youtu.be/Ncg8aS31ZKQ
बता दें कि एनसीपी नेता एकनाथ खडसे ने आगे कहा कि शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे थे। किसी पार्टी का प्रमुख जरूरी नहीं कि 100 प्रतिशत सही ही हो। कभी ना कभी उससे भी गलतियां हो जाती हैं। उद्धव ठाकरे से भी गलतियां हुई होंगी। लेकिन वे गलतियां इतनी भी बड़ी नहीं कि इससे पार्टी में बगावत की नौबत आ जाए। गलतियां दोनों ही ओर से हुई हैं।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra News: शिंदे-फडणवीस सरकार गिर जाएगी? NCP नेता एकनाथ खडसे ने दिया चौंकाने वाला बयान

ट्रेंडिंग वीडियो