मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि रविवार की देर रात, हमने महिला के 25 साल के प्रेमी सागर साल्वे को हत्या में उसकी भूमिका के लिए गिरफ्तार किया है। सागर साल्वे ने लाश को फेंकने और सबूत मिटाने में भी अहम भूमिका निभाई थी। आरोपी महिला की पहचान सारिका पाटनी के रूप में हुई है, जबकि मृतक की पहचान 45 साल के विजय पाटनी के रूप में हुई है।
बता दें कि आरोपी महिला ने पुलिस के सामने अपने कबूलनामे में कहा कि उसका पति उसे लगातार परेशान कर रहा था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला ने कहा कि वह उत्पीड़न से पूरी तरह से परेशान हो गई थी। इसके बाद उसने विजय को मारने का निर्णय लिया। हत्या को अंजाम 17 अक्टूबर को दिया गया था और अगले दिन गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी।
इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि शुरूआती जांच से पता चला है कि महिला और उसका पति पिछले चार महीनों से अलग रह रहे थे। 17 अक्टूबर को सारिका ने विजय को अपने बीच मतभेद को खत्म करने के लिए उसे बुलाया।
इसके बाद 27 अक्टूबर को सतारा थाना क्षेत्र की सीमा से गुजरने वाले धुले-सोलापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कंचनवाड़ी में झाड़ियों में एक अज्ञात और क्षत-विक्षत लाश मिली थी। आरोपी महिला ने अपने कबूलनामे में बताया है कि उसने पहले पति को शराब पिलाई और पूरी तरह से नशे में होने के बाद, उसने एक धारदार चाकू से पति को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसने साल्वे की मदद से शव को झाड़ियों में फेंक दिया।