बढ़ती महंगाई के चलते आज हर आम नागरिक परेशान है। जिसको लेकर अलग-अलग जगहों पर विरोध प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं। हालांकि, कोल्हापुर के डांगे गली में रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण डांगे ने सीधे साइकिल से ही अपनी शादी की बारात निकाली और एक अनोखे ढंग से बढ़ती महंगाई के प्रति अपना विरोध किया। फिलहाल प्रवीण डांगे के इस अनोखे अंदाज की पूरे जिले में चर्चा है।
बता दें कि पेशे से सोशल वर्कर प्रवीण डांगे की शादी की चर्चा आज पूरे महाराष्ट्र में है। किसी कार में बैठकर मंडप में जाने की जगह वो साइकिल पर बैठकर अपनी बारात में गए। आज के जमाने में किसी दूल्हे को इस प्रकार से बारात लेकर आता हुआ देख वहां मौजूद हर कोई हैरान था। प्रवीण डांगे ने बताया कि मंहगाई के चलते शादी का भारीभरकम खर्च उठाना काफी मुश्किल था। इसलिए किसी के कार को किराए पर लेने के लिए पैसे भी नहीं बचे थे। जिसकी वजह से साइकिल से ही शादी के लिए आ गया।
प्रवीण डांगे ने बताया कि केवल मैं ही नहीं हर कोई आज सुरसा डायन बनी मंहगाई से परेशान है। लोगों की यह परेशानी सरकार के कानों तक भी पहुंचे। इसलिए मैंने यह कदम उठाया है। प्रवीण डांगे ने अपनी साइकिल पर एक तख्ती भी टांगी हुई थी। जिसमें डीजल और पेट्रोल के दाम भी लिखे हुए थे। इसके साथ ही यह भी लिखा हुआ था कि अच्छे दिन आ गए। प्रवीण डांगे जब साइकिल से बारात लेकर जा रहे थे तब उनके साथ बैंड बाजा बजता हुआ चल रहा था।