इस मामले की जानकारी देते हुए एमबीवीवी पुलिस ने बताया कि उनको एक खबरी से जानकारी मिली कि एक महिला सेक्स रैकेट का संचालन कर रही है। उसने बताया कि आरोपी महिला सोशल मीडिया के जरिए युवतियों की फोटो भेज कर कस्टमर को अपनी तरफ आकर्षित करके अपना धंधा चलाती थी। गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने उस आरोपी महिला को पकड़ने के लिए योजना तैयार की ताकि उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया जा सके।
बता दें पुलिस की मानव तस्करी की टीम द्वारा एक कांस्टेबल को पूरी ट्रेनिंग देने के बाद आरोपी महिला के पास एक नकली ग्राहक बनाकर भेजा और फिर उसने वहां जाकर सौदा फाइनल किया। इसके बाद वह प्लानिंग के तहत शाम के समय वहां गया और पुलिस भी उसके साथ गई। इसके बाद पुलिस ने महिला को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही वहां मौजूद दो महिलाओं को वहां से छुड़ाया गया।
पुलिस ने जानकारी दी की देह व्यापार में लिप्त ये लोग पैसों का लालच देकर या फिर गरीब घर की लड़कियों को इस गलत काम में झोंक देते है। लोकल पुलिस कई बार ऐसे रैकेट को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। वहीं मामले में सेक्स रैकेट में लिप्त महिला के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने बताया कि आरोपी को आईपीसी की अलग धाराओं के साथ पीटा के कई अधिनियम के तहत वालिव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया हैं। आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है।