हालांकि एनसीपी प्रमुख शरद पवार और संजय राउत के बीच आज किन मुद्दों पर चर्चा हुई, क्या बात हुई इसे लेकर कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। वहीं, दूसरी तरफ संजय राउत ने मेडियकर्मियों से बातचीत में कहा कि मैं देवेंद्र फडणवीस से भी जल्द मिलूंगा। महाराष्ट्र का नेतृत्व देवेंद्र फडणवीस कर रहे हैं। सीएम किसी पार्टी का नहीं होता है, राज्य का होता है। इतना ही नहीं उन्होंने दिल्ली जाकर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से भी मिलने की बात कही।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गए थे जेल: बता दें कि बुधवार को पीएमएलए कोर्ट ने शिवसेना के सांसद संजय राउत को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत दे दी। संजय राउत पात्रा चॉल घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंस हुए हैं। इस घोटाले की शुरुआत साल 2007 में हुई। आरोप है कि महाराष्ट्र हाउसिंग एंड डिवलपमेंट अथॉरिटी यानी म्हाडा के साथ प्रवीण राउत, गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन और हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की मिलीभगत से घोटाले को अंजाम दिया गया था।
बता दें कि शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को केंद्रीय जांच एजेंसियों को डकैत कहते हुए राजनीतिक विरोधियों को परेशान करने के लिए केंद्र सरकार से सुपारी लेने का आरोप लगाया हैं। उद्धव ठाकरे कहा कि केंद्रीय एजेंसियां केंद्र सरकार के ‘पालतू जानवरों’ की तरह व्यवहार करती हैं। केंद्र सरकार से सुपारी लेकर वे राजनीतिक विरोधियों पर हमला करती हैं। इन्हें बंद कर दिया जाना चाहिए।