scriptMaharashtra News: जेल से छूटने के बाद संजय राउत ने शरद पवार से की मुलाकात, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गए थे जेल | Maharashtra News: Sanjay Raut meets Sharad Pawar after being released from jail, went to jail in money laundering case | Patrika News
मुंबई

Maharashtra News: जेल से छूटने के बाद संजय राउत ने शरद पवार से की मुलाकात, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गए थे जेल

बुधवार को शिवसेना सांसद संजय राउत ने 103 दिन बाद जेल से बाहर आने के बाद आज पहली बार मेडियकर्मियों से बातचीत की। वहीं, जमानत मिलने और जेल से बाहर आने के बाद गुरुवार को शिवसेना सांसद संजय राउत ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की।

मुंबईNov 10, 2022 / 08:59 pm

Siddharth

sanjay_raut_and_sharad_pawar.jpg

Sanjay Raut And Sharad Pawar

बुधवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तीन महीने बाद शिवसेना सांसद संजय राउत को जमानत मिल गई। जमानत मिलने और जेल से बाहर आने के बाद गुरुवार को शिवसेना नेता संजय राउत ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुंबई में उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। वहीं रिहा होने के बाद संजय राउत के सुर पूरे बदले हुए नजर आ रहे हैं। संजय राउत ने न्यायपालिका पर भरोसा जताया है साथ ही उन्होंने कहा कि वो महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से भी जल्द मुलाकात करेंगे। संजय राउत ने राज ठाकरे पर जमकर हमला बोला है। संजय राउत ने कहा कि कल के ऑर्डर से न्यायपालिका पर लोगों का विश्वास बढ़ा है।
हालांकि एनसीपी प्रमुख शरद पवार और संजय राउत के बीच आज किन मुद्दों पर चर्चा हुई, क्या बात हुई इसे लेकर कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। वहीं, दूसरी तरफ संजय राउत ने मेडियकर्मियों से बातचीत में कहा कि मैं देवेंद्र फडणवीस से भी जल्द मिलूंगा। महाराष्ट्र का नेतृत्व देवेंद्र फडणवीस कर रहे हैं। सीएम किसी पार्टी का नहीं होता है, राज्य का होता है। इतना ही नहीं उन्होंने दिल्ली जाकर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से भी मिलने की बात कही।
यह भी पढ़ें

Maharashtra News: पिता चलाते थे ऑटो रिक्शा, 21 साल की उम्र में जालना के अंसार शेख बने IAS; बनाया अनोखा रिकॉर्ड

https://twitter.com/ANI/status/1590656325788512257?ref_src=twsrc%5Etfw
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गए थे जेल: बता दें कि बुधवार को पीएमएलए कोर्ट ने शिवसेना के सांसद संजय राउत को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत दे दी। संजय राउत पात्रा चॉल घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंस हुए हैं। इस घोटाले की शुरुआत साल 2007 में हुई। आरोप है कि महाराष्ट्र हाउसिंग एंड डिवलपमेंट अथॉरिटी यानी म्हाडा के साथ प्रवीण राउत, गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन और हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की मिलीभगत से घोटाले को अंजाम दिया गया था।
बता दें कि शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को केंद्रीय जांच एजेंसियों को डकैत कहते हुए राजनीतिक विरोधियों को परेशान करने के लिए केंद्र सरकार से सुपारी लेने का आरोप लगाया हैं। उद्धव ठाकरे कहा कि केंद्रीय एजेंसियां केंद्र सरकार के ‘पालतू जानवरों’ की तरह व्यवहार करती हैं। केंद्र सरकार से सुपारी लेकर वे राजनीतिक विरोधियों पर हमला करती हैं। इन्हें बंद कर दिया जाना चाहिए।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra News: जेल से छूटने के बाद संजय राउत ने शरद पवार से की मुलाकात, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गए थे जेल

ट्रेंडिंग वीडियो