scriptMaharashtra News: चंद्रपुर जिले में धूमधाम से किया कुत्ते के बच्चे का नामकरण, डीजे पर झूमा पूरा गांव | Maharashtra News: Naming of dog's child was done with pomp in Chandrapur district, whole village danced on DJ | Patrika News
मुंबई

Maharashtra News: चंद्रपुर जिले में धूमधाम से किया कुत्ते के बच्चे का नामकरण, डीजे पर झूमा पूरा गांव

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले से अनोखा मामला सामने आया है। चंद्रपुर में एक कुत्ते के बच्चे का नामकरण बड़ी ही धूमधाम से किया गया। पूरे गांव के लोगों ने पैसा जुटाकर भोज कराया और वैदिक मंत्रों के हिसाब से नाम रखा गया। पूरे गांव ने की रस्में और गाए गीत गाए। डीजे पर पूरा गांव झूम उठा।

मुंबईNov 20, 2022 / 05:24 pm

Siddharth

maharashtra_chandrapur.jpg

Maharashtra Chandrapur

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले से अनोखा मामला सामने आया है। जिसे शायद ही आपने देखा और सुना होगा। चंद्रपुर में जब एक फीमेल डॉग ने बच्चों को जन्म दिया तो पूरे गांव में जश्न मनाया गया। इतना ही नहीं बच्चों के नामकरण की विधि भी हिंदू रीति-रिवाज और महाराष्ट्रियन परंपरा के मुताबिक की गई। दरअसल, यह अनोखा मामला चंद्रपुर जिले के ब्रम्हपुरी तहसील के किन्हीं गांव का है। जहां कुछ दिन पहले एक पालतू कुतिया ने बच्चों को जन्म दिया था।
पूरे गांव ने यह जश्न ऐसे मनाया जैसे उनके परिवार में किसी के घर बच्चा पैदा हुआ है। गांववालों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इतना ही नहीं गांव की महिलाओं ने कुतिया और उसके बच्चों की पूरी देखभाल की जिम्मेदारी ली। इसके बाद हाल ही में गांव के रविंद्र प्रधान और मनोज सहारे ने अपने खर्चे पर कुत्तों के बच्चों का नामकरण पूरे धूमधाम से किया।
यह भी पढ़ें

Pune News: ‘वर्दी वाले गुंडे’ की खोज में पुणे पुलिस, पुलिसकर्मी या सिविल ऑफिसर बन लोगों को बना रहा शिकार

बता दें कि इस गांव के प्रधान ने कुत्ते के बच्चों के नामकरण प्रोग्राम करने के लिए पहले एक बैठक बुलाई। इसके बाद गांव के हनुमान मंदिर के परिसर में नामकरण समारोह करने का निर्णय लिया गया। जिस में पूरे गांव के लोगों को भोज के लिए न्योता भी दिया गया। सजावट से लेकर गाजे-बाजे की भी व्यवस्था की गई। इस कार्यक्रम में महिलाओं ने जहां लोकगीत गाए तो युवाओं ने डीजे पर जमकर डांस किया। वहीं पंडितों को बुलाकार हवन और पूजा पाठ भी कराया गया। महाराष्ट्रियन संस्कृति के मुताबिक महिलाओं ने कुत्ते के बच्चे का नाम “मोती और खंडोबा” रखा गया।
इस बारे में गांव के लोगों ने बताया कि पिछले पांच सालों से उनके गांव में एक लावारिस कुतिया आई थी। यह कुतिया सभी के घर में आने-जाने लगी। लोग भी उसे रोजाना सुबह-शाम खाना देने लगे और इसकी देखभाल करने लगे। धीरे-धीरे वह लोगों के परिवार के सदस्य की तरह बन गई।
लोगों ने आगे कहा कि त्यौहारों के समय लोग उसे पकवान खिलाते। देखते ही देखते उसके सीधे स्वभाव की वजह से वो गांव में सबकी प्यारी हो गई। छोटे-छोटे बच्चे उसके पास खेलते रहते, पर किसी को उसने काट नहीं। इतना ही नहीं वह दूसरे कुत्तों से उनकी रक्षा भी करती। इसी लगाव की वजह से ग्रामीणों और प्रधान ने उसके बच्चों के नामकरण करने का फैसला किया।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra News: चंद्रपुर जिले में धूमधाम से किया कुत्ते के बच्चे का नामकरण, डीजे पर झूमा पूरा गांव

ट्रेंडिंग वीडियो