पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना नांदेड़ जिले के कंधार थाना क्षेत्र के नवरंगपुरा इलाके में दोपहर करीब 2:45 बजे हुई है। पूरा परिवार ‘बड़ी दरगाह’ पर जियारत करने गया था और तालाब के पास खाना खा रहा था। खाने के बाद परिवार का एक सदस्य बर्तन धोने गया और तालाब में गिर गया।
अधिकारी ने आगे कहा कि उसे बचाने की कोशिश में परिवार के दो अन्य सदस्य तालाब में कूद गए और वे सभी डूबने लगे। जब तीनों ने मदद के लिए आवाज लगाई तो परिवार के बाकी दो सदस्यों ने भी उन्हें बचाने के लिए पानी में कूद पड़े। अधिकारी ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और पांचों लोगों के शव निकाले।मरने वालों में मोहम्मद शफीउद्दीन मोहम्मद गफ्फार (उम्र 45), उनके बेटे मोहम्मद साद मोहम्मद शफीउद्दीन (उम्र 15), सैयद सोहेेल सैयद वाहिद (उम्र 20), इनके भाई सैयद नवीद सैयद वाहिद (उम्र 15), इन दोनों के मामा मोहम्मद विखार (23) शामिल हैं।
बता दें कि मोहम्मद शफीउद्दीन और मोहम्मद गफ्फार का नांदेड़ में बेकरी का बिज़नेस था। मोहम्मद साद, सोहेल और नवीद अभी पढ़ाई कर रहे थे। मोहम्मद विखार ऑटो चालक थे। घटना की जानकारी मिलते ही सांसद प्रताप पाटील चिखलीकर, विधायक श्यामसुंदर शिंदे ने मृतकों के परिवार से मिल कर उन्हें सांत्वना देने पहुंचे थे। सांसद प्रताप पाटील चिखलीकर ने मुख्यमंत्री सहायता निधि से विशेस सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया है।