scriptMaharashtra New CM: महाराष्ट्र में दिखेगी ‘एक रहेंगे, तो सेफ रहेंगे’ की झलक, साफ होगी सीएम की तस्वीर | Maharashtra new cm name announcement today Mahayuti MLA meeting begins in Mumbai | Patrika News
मुंबई

Maharashtra New CM: महाराष्ट्र में दिखेगी ‘एक रहेंगे, तो सेफ रहेंगे’ की झलक, साफ होगी सीएम की तस्वीर

Maharashtra New CM: महाराष्ट्र में सीएम के चेहरे पर आज यानी बुधवार को मुहर लग जाएगी। इसके लिए भाजपा केंद्रीय नेतृत्व की ओर से दो पर्यवेक्षक मुंबई में बैठक करेंगे। इसके बाद पांच दिसंबर यानी गुरुवार को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा।

मुंबईDec 04, 2024 / 11:56 am

Vishnu Bajpai

Maharashtra New CM: महाराष्ट्र में साफ होगी सीएम की तस्वीर, शपथ ग्रहण में दिखेगी 'एक रहेंगे, तो सेफ रहेंगे' की झलक
Maharashtra New CM: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है। तमाम अटकलों के बीच बुधवार शाम तक नई सरकार में सीएम पद के लिए नाम का भी ऐलान हो जाएगा। इसके लिए भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को पर्यवेक्षक बना कर भेजा है। दोनों पर्यवेक्षक मुंबई में महायुति गठबंधन के विधायकों के साथ बैठक करेंगे। दूसरी ओर महाराष्ट्र के आजाद मैदान में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। इसमें हजारों कार्यकर्ता ‘एक रहेंगे, तो सेफ रहेंगे’ का स्लोगन लिखी टी-शर्ट पहनेंगे। यह नारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान दिया था।

पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया था ‘एक हैं, तो सेफ हैं’, का नारा

दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धुले में एक रैली को संबोधित करते हुए ‘एक हैं, तो सेफ हैं’, का नारा दिया था। चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी के इस नारे का महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने विरोध भी किया था। महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने कहा था कि हम सब महाराष्ट्र में एक हीं हैं। हमें कोई भी अलग नहीं कर सकता है। इसके बाद विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन की जीत के बाद पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ‘एक हैं तो सेफ हैं’ के नारे की ताकत का एहसास भी दिलाया था।
यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र में आज खुलेंगे पत्ते: देवेंद्र फडणवीस चुने जाएंगे नेता! कल शपथ ग्रहण की तैयारी

महायुति गठबंधन की जीत के बाद पीएम ने क्या कहा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यालय में पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि महाराष्ट्र चुनाव और विभिन्न राज्यों में हुए उपचुनावों में विभाजनकारी ताकतों, नकारात्मक राजनीति और वंशवाद की हार हुई है। महाराष्ट्र के लोगों ने स्थिरता के लिए मतदान किया है और अस्थिरता पैदा करने की कोशिश करने वालों को सबक सिखाया है। महाराष्ट्र चुनाव से एकता का संदेश मिला है और “एक हैं तो सुरक्षित हैं” के नारे को समर्थन हासिल हुआ है।

सीएम पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे

मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे है। भाजपा सूत्रों की मानें तो पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर महाराष्ट्र सरकार की कमान संभालेंगे। न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भी ऐसे ही संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था “बुधवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री का ऐलान हो जाएगा।
यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र में सीएम को लेकर हलचल तेज, शिंदे के आवास पर पहुंचे फडणवीस, दोनों के बीच क्या हुई बात?

मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला करने का अधिकार पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को है। मुझे लगता है कि देवेंद्र फडणवीस के नाम का ऐलान हो सकता है। उनको मुख्यमंत्री पद का और उप मुख्यमंत्री पद का अच्छा अनुभव है। सभी विधायकों के साथ उनके बहुत अच्छे संबंध हैं। मुझे लगता है कि बुधवार को देवेंद्र फडणवीस के नाम का ऐलान हो सकता है।”

कार्यकारी सीएम एकनाथ शिंदे ने भी किया समर्थन

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन की प्रचंड जीत के बाद सीएम एकनाथ शिंदे ने मीडिया के सामने आकर बयान दिया था। 27 नवंबर को एकनाथ शिंदे ने मीडिया के समक्ष आकर कहा था कि उन्हें भाजपा का सीएम मंजूर है। इससे उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। वह सरकार गठन में बाधा नहीं बनेंगे और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा लिए गए किसी भी निर्णय को अंतिम मानेंगे।

महाराष्ट्र में नई सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारियां तेज

महाराष्ट्र में नए सीएम का नाम तय होने के बाद महायुति गठबंधन राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करेगा। इसके बाद महाराष्ट्र के आजाद मैदान में नई सरकार शपथ लेगी। इसकी तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। इसका जायजा लेने के लिए बीजेपी नेताओं के आजाद मैदान में आना-जाना लगा है। मंगलवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने आजाद मैदान का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा “देखिए शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं इसलिए बेहतर तैयारी हमारी जिम्मेदारी है।”
यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन से पहले फंसा पेच, एनसीपी ने शिवसेना के बराबर मांगी हिस्सेदारी

मुंबई में बस डिपो पर एलईडी के माध्यम से दिखाया सीधा प्रसारण

महाराष्ट्र में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को मुंबई में वेस्ट और एसटी बस डिपो पर एलईडी के माध्यम से लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा। इसके अलावा कई अन्य स्‍थानों पर भी एलईडी से शपथ ग्रहण का लाइव प्रसारण देखा जा सकेगा। भाजपा कार्यकर्ता इसकी तैयारियों में जुटे हैं। दूसरी ओर कहा जा रहा है कि नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, शरद पवार समेत सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे को भी निमंत्रित किया जाएगा। हालांकि उद्धव ठाकरे कार्यक्रम में शामिल होंगे या नहीं, इसपर अभी संशय है।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra New CM: महाराष्ट्र में दिखेगी ‘एक रहेंगे, तो सेफ रहेंगे’ की झलक, साफ होगी सीएम की तस्वीर

ट्रेंडिंग वीडियो