scriptमहाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, 14 लाख छात्रों का इंतजार खत्म, ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट | Maharashtra Board HSC Results 2024 declared today MSBSHSE 12th exam result direct link download marksheet | Patrika News
मुंबई

महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, 14 लाख छात्रों का इंतजार खत्म, ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट

Maharashtra HSC Result 2024 Declared : महाराष्ट्र में 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से 19 मार्च तक आयोजित की गई थी। इस साल 14 लाख से अधिक छात्रों ने एचएससी परीक्षा दी।

मुंबईMay 21, 2024 / 01:30 pm

Dinesh Dubey

Maharashtra Board Results 2024 declare
MSBSHSE HSC 12th Results 2024 Declared : Maharashtra Board 10th, 12th Results 2024 : महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने मंगलवार को 12वीं (HSC Exam 2024) की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद लाखों छात्रों व अभिभावकों का इंतजार खत्म हो गया है। इस साल 12वीं का रिजल्ट 93.37 फीसदी रहा है।
रिजल्ट जारी होने के बाद महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षा देने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट- mahresult.nic.in या results.gov.in पर जाकर अपना मार्क्स देख सकते है। पिछले साल MSBSHSE बारहवीं कक्षा का परिणाम 25 मई को घोषित किया गया था।

कोंकण डिविजन ने मारी बाजी

महाराष्ट्र बोर्ड के मुताबिक, इस साल एचएससी का रिजल्ट 93.37 फीसदी रहा है। इस बार भी कोंकण डिविजन का परिणाम सबसे बेहतर रहा है। कोंकण डिविजन 97.51 फीसदी रिजल्ट के साथ टॉप पर रहा है। जबकि मुंबई डिविजन 91.95 फीसदी के साथ सबसे नीचे है। इस साल भी 12वीं के नतीजों में लड़कियों ने बाजी मारी है। 95.44 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं। जबकि लड़कों का रिजल्ट प्रतिशत 91.60 फीसदी रहा है।

ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट

महाराष्ट्र बोर्ड MSBSHSE द्वारा बारहवीं का रिजल्ट घोषित करने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- mahresult.nic.in और results.gov.in पर जाकर अपने मार्क्स देख सकेंगे। छात्र अपना रिजल्ट डिजिलॉकर digilocker.gov.in (results.digilocker.gov.in) के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
महाराष्ट्र बोर्ड ने 12वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से 19 मार्च तक आयोजित की थी। इस साल 14 लाख से अधिक छात्र एचएससी परीक्षा में उपस्थित हुए। इस वर्ष भी महाराष्ट्र बोर्ड टॉपर्स की सूची नहीं जारी करेगा।

पूरक परीक्षा का शेड्यूल जल्द आएगा

बता दें कि एचएससी (12वीं बोर्ड) परीक्षा में सफल होने के लिए छात्रों को हर विषय में 35 फीसदी अंक प्राप्त करना जरुरी है। हालांकि जो छात्र परीक्षा पास करने में असफल रहेंगे उन्हें पूरक परीक्षा (Supplementary Exam) देनी होगी। महाराष्ट्र बोर्ड नतीजे घोषित करने के कुछ दिन बाद पूरक परीक्षाओं का शेड्यूल जारी करता है।

Hindi News / Mumbai / महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, 14 लाख छात्रों का इंतजार खत्म, ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट

ट्रेंडिंग वीडियो