Maharashtra VIP Seat Candidate : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का रण जीतने के लिए राजनीतिक दलों के नेता जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं। राज्य की 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। जहां महाविकास अघाड़ी (एमवीए) सत्ता में आने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, वहीं महायुति भी सत्ता में बने रहने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। इन सबके बीच, बागी उम्मीदवारों ने दोनों गठबंधनों की चिंता बढ़ा दी है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी महाविकास आघाडी के बीच कांटे की टक्कर होगी। महायुति में बीजेपी, एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) शामिल हैं। वहीं, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) एमवीए के घटक दल हैं।
निर्वाचन आयोग ने बताया कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 4140 प्रत्याशी मैदान में है। राज्यभर में एक लाख से अधिक मतदान केंद्र बनाए जाएंगे, जहां 9.63 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे। राज्य में 4.97 करोड़ पुरुष और 4.66 करोड़ महिला वोटर हैं। राज्य में ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 6,031 है। इसके अलावा 1.85 करोड़ युवा वोटरों की उम्र 20 से 29 साल के बीच है। वहीं, 20.93 लाख वोटर पहली बार मतदान में हिस्सा लेंगे। 12.43 लाख वोटरों की उम्र 85 साल से अधिक है, जबकि 47,392 वोटरों की उम्र 100 साल से ज्यादा है।
बता दें कि बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवेसना और अजित पवार की एनसीपी के गठबंधन महायुति ने लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की कुल 48 में से केवल 17 सीट जीती थीं। उसके विपरीत कांग्रेस, शिवेसना (यूबीटी) और एनसीपी (एसपी) के गठबंधन महाविकास आघाडी ने 30 लोकसभा सीट पर विजय हासिल की थी। बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में 23 सीट जीती थी लेकिन 2024 के संसदीय चुनाव में उसकी सीट घटकर 9 पर आ गयी। इसलिए महाराष्ट्र चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
Hindi News / Mumbai / महाराष्ट्र की इन VIP सीटों पर होगा दिलचस्प मुकाबला, जानें कहां किसकी होगी किससे टक्कर?